इंदौर
आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. 2024 में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया. इस बार भी एमपी के खिलाड़ी मैदान में धमाल मचाएंगे. आइए जानते हैं कौन है वो एमपी के खिलाड़ी…
वेंकटेश अय्यर
इंदौर के रहने वाले वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के ओर से खेलते नजर आएंगे. केकेआर ने इन्हें 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा है. वे आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में बिकने वाले चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
रजत पाटीदार
इंदौर के रहने वाले रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते दिखाई देंगे. आरसीबी ने उन्हें 2025 में अपना नया कप्तान बनाया है. रजत को आरसीबी ने सिर्फ 20 लाख रुपए में टीम में शामिल किया था, लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले आरसीबी ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपए में रिटेन कर लिया.
कुलदीप सेन
रीवा के रहने वाले कुलदीप सेन पंजाब की ओर से खेलेंगे वैसे तो वो राजस्थान रॉयल्स के खेलते रहे हैं. लेकिन 2025 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 80 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. बता दें कि कुलदीप ने मध्य प्रदेश के लिए रणजी भी खेला था.
आवेश खान
इंदौर के रहने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9.75 करोड़ में खरीदा है. इससे पहले आवेश राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे. लेकिन 2025 के लिए उन्हें आरआर ने रिटेन नहीं किया.
आशुतोष शर्मा
रीवा जिले के धाकड़ बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 3 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है. आशुतोष की बेस प्राइस महज 30 लाख रुपये थी, लेकिन DC ने उन्हें लगभग 4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें पिछले सीजन में बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा था. लेकिन पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी नीलामी इस बार 11 गुना तक बढ़ गई.
माधव तिवारी
इंदौर में रहने वाले तेज गेंदबाज माधव तिवारी को दिल्ली कैपिटल्स ने 40 लाख में खरीदा है. माधव ने एमपीएल में भी अच्छी बॉलिंग की थी. उनके प्रदर्शन को देखते हुए DC ने अपनी टीम में शामिल किया है.
You Might Also Like
एम.पी. ट्रांसको में आयोजित हुआ फ्री हेल्थ चेकअप कैंप
जबलपुर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) की मातृशक्तियों के लिये एक फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन मुख्य चिकित्सा...
राजगढ़ अंचल में स्थापित होंगे 500 करोड़ की लागत से नए उद्योग: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजगढ़ में लगभग 500 करोड़ के निवेश से विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक...
जनसामान्य की मूलभूत आवश्यकताओं के साथ उनकी आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी प्रतिबद्ध है सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार जनसामान्य की मूलभूत आवश्यकताओं के साथ-साथ उनकी आध्यात्मिक उन्नति...
ICF चेन्नई में हाइपरलूप परियोजना के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स तकनीक विकसित होगी: अश्विनी वैष्णव
भोपाल रेलवे, सूचना एवं प्रसारण तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि हाइपरलूप परियोजना के...