Uncategorized

तहलका मचा देंगे Airtel-Jio-Vi के ये 500 रुपये से कम के प्लान, 2 महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग

6Views

 नई दिल्ली  

Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए ढ़ेरों प्लान पेश करती है। इस वजह से अपने लिए सही प्लान ढूंढना आम लोगों के लिए टास्क हो जाता है, ऐसे में कुछ लोग तो अनजाने में महंगे प्लान्स से रिचार्ज करा लेते हैं। अगर आप 500 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 479 रुपये है। 479 रुपये की कीमत का ये प्लान एयरटेल, Vi और जियो सभी के पास है, लेकिन इनमें मिलने वाले बेनिफिट इन प्लान को अलग बना देते हैं। आइये जानते हैं 479 रुपये की कीमत में Jio, Airtel और Vi में किसका प्लान सबसे बेस्ट है:  
 
479 रुपये वाला Jio का प्रीपेड प्लान
Jio के 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है, जिसके हिसाब से कुल 84GB डाटा मिलता है। हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट 64 Kbps की स्पीड से चलता है। इस प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है। SMS की बात की जाए तो इस प्लान में रोजाना 100SMS मिलते हैं। साथ ही JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel का 479 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के 479 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा दिया जाता है। एयरटेल का ये प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 84GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान में हर दिन 100 SMS मिलते हैं। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में Prime Mobile Edition Free Trail, Apollo 24|7 Circle, Shaw Academy, Hellotunes, Wynk Music Free और Fastag पर 100 रुपये का कैशबैक मिलता है।
 

Vodafone Idea का 479 रुपये प्लान

Vodafone Idea के 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा मिलता है। इस प्लान में 56 दिनों की वैधता दी जाती है। पूरी वैलिडिटी में 84GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में बिंज ऑल नाइट डाटा, वीकेंड डाटा रोलओवर और Vi Movies & TV Classic एडिशन मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 2GB तक हर महीने डाटा बैकअप मिलता है।

admin
the authoradmin