यूपी समेत उत्तर भारत का मौसम आज से बदलने वाला है, UP समेत इन राज्यों में होगी बारिश

लखनऊ
यूपी समेत उत्तर भारत का मौसम आज से बदलने वाला है। यूपी के साथ-साथ कई राज्यों में बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ी राज्यों में पांच फरवरी तक बारिश जारी रहने वाली है, जबकि उत्तर पश्चिम भारत में तीन से पांच फरवरी तक बारिश होगी। इसके अलावा, उत्तर भारत में अगले 24 घंटे में घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा, लेकिन उसके बाद इसमें कमी आएगी। उत्तर प्रदेश में तीन से पांच फरवरी तक हल्की बारिश होगी, जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में तीन और चार फरवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पंजाब, उत्तर प्रदेश में बहुत घना कोहरा देखने को मिला, जबकि सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में भी घना कोहरा छाया रहा। वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में हल्की बारिश हुई। पहाड़ी राज्यों में पांच फरवरी तक बारिश जारी रहने वाली है। कई जगह बर्फबारी भी होगी। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तीन से पांच फरवरी के बीच हल्की बारिश होगी।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अगले दो दिनों के दौरान मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा, लेकिन उसके बाद इसमें दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो जाएगी। उत्तर पश्चिम भारत में अगले चार से पांच दिनों के दौरान तापमान दो से तीन डिग्री और बढ़ने वाला है। पश्चिमी भारत के राज्यों में दो दिनों के बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी। मध्य भारत में भी तापमान दो से तीन डिग्री तापमान गिरेगा। कोहरे की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में दो फरवरी को घना कोहरा देखने को मिलेगा, जबकि बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय में तीन फरवरी तक कोहरे की स्थिति रहने वाली है।
You Might Also Like
धीरेंद्र शास्त्री ने संत प्रेमानंद की पदयात्रा का समर्थन करते हुए विरोध करने वालों को ‘राक्षस’ की संज्ञा दी
मथुरा संत प्रेमानंद की रात्रिकालीन पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के बाद से इंटरनेट मीडिया पर समर्थकों और...
लखनऊ में 1028 करोड़ की परियोजनाओं का नितिन गडकरी किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे। यहां उन्होंने...
सांसद ने महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर साधा निशाना, 50 करोड़ का आंकड़ा फर्जी बताया
अयोध्या समाजवादी पार्टी (सपा) के एक और सांसद ने महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार...
महाकुंभ अब तक कई घटनाओं का गवाह बन चुका, मेले में अब तक 13 बच्चों का हुआ जन्म
प्रयागराज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पर्व अपनी शुरुआत के साथ ही सुर्खियों में बना हुआ है। 13...