मध्य प्रदेश

पंचायत प्रतिनिधियों के एक्सपोजर विजिट वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

2Views

 

भ्रमण कर पंचायत प्रतिनिधि ग्राम विकास के उत्कृष्ट कार्यो से होंगे अवगत

अनूपपुर

 राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान(आरजीएसए) अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के राज्य के अंदर एक्सपोजर विजिट के तहत जिले के बदरा, छातापटपर, पथरौडी, लपटा, बहेरा बांध, कोहका के उत्कृष्ट कार्यों का भ्रमण एवं अवलोकन हेतु दल के वाहन को जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के के सोनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जिले के वृक्षारोपण,नर्सरी, पंचायत भवन मुर्गी सेड, कपिलधारा कूप, पीएम जनमन आवास, दीदी कैफे, को दो प्रोसेसिंग यूनिट सिलाई सेंटर के भ्रमण अवलोकन तिथि का निर्धारण करते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने नोडल, सहायक नोडल तथा अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

admin
the authoradmin