बिहार-पटना में खान सर की कोचिंग में पहुंची जिला प्रशासन की टीम, कर्मचारियों ने ऊपर-नीचे घुमाया

पटना.
बिहार ही नहीं पूरे देश में मशहूर हो चुके खान सर का कोचिंग आज बंद है। पटना के बोरिंग रोड और भिखना पहाड़ी इलाके में स्थित उनके कोचिंग आज बंद हैं। दरअसल, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग हादसे के बाद बिहार सरकार ने पटना समेत सभी जिलों में स्थित कोचिंग सेंटर की जांच का निर्देश दिया था। इसके बाद पटना में जांच के डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने जांच का निर्देश दिया था।
पटना में कई कोचिंग की जांच की गई। इसमें खान सर का कोचिंग भी शामिल था। बताया गया कि खान का कोचिंग भी तय मानक के अनुरूप नहीं है। बोरिंग रोड स्थित कोचिंग में इंट्री और एग्जिट का एक ही गेट है। खान सर को सारे दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
13 मिनट बाद खान सर मिलने पहुंचे
इधर, जिला प्रशासन की ओर से पटना शहर के कोचिंग संस्थानों की जांच जारी है। इधर, पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर टीम के साथ खान सर के जीएस रिसर्च सेंटर भी पहुंचे थे। पहले खान सर के कर्मचारियों ने एसडीएम को कक्षा दिखाने के नाम पर सीढ़ियों से खूब ऊपर-नीचे करवाया। उनके पहुंचने के 13 मिनट बाद खान सर उनसे मिलने पहुंचे। खान सर ने कहा कि हमारे यहां सबके लिए द्वार खुला है। यहां कोई भी आ और जा सकता है। लेकिन, कृपया क्लास से समय नहीं आए। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो जाती है।
सभी दस्तावेज दिखाने का किया दावा
इधर, जिला प्रशासन की टीम और पत्रकारों को देख खान सर असहज दिखे। उन्होंने फौरन पत्रकारों को अपने कमरे से बाहर कर दिया। कुछ देर बाद ही एसडीएम भी आ गए। उन्होंने बताया कि खान सर ने कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा। उन्होंने 31 जुलाई तक सभी दस्तावेज दिखाने का दावा किया है। वहीं एसडीएम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में हमलोग 30 से अधिक कोचिंग के जांच किए। पता चला कि बहुत कम जगह में ज्यादा छात्रों को बैठाया जा रहा है। इतना ही नहीं कई कोचिंग का तो निंबध्न भी नहीं है। जो नियम का पालन नहीं करेंगे उनपर कार्रवाई होगी।
You Might Also Like
कैबिनेट ने मां जानकी के भव्य मंदिर के लिए 882.87 करोड़ की विकास योजना को दी मंजूरी
पटना अयोध्या की तर्ज पर बिहार के सीतामढ़ी में जगत जननी मां जानकी का भव्य मंदिर बनने जा रहा...
बिहार में एक थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक से थूक चटवाई और उसकी जमकर की पिटाई
शेखपुरा बिहार में एक थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक से थूक चटवाई और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर अखिलेश यादव को दी जन्मदिन की बधाई
रांची झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को...
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बढ़ा दी सुरक्षा
पटना पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस...