Latest Posts

कृषि अधिकारियों के दल ने फसलों का लिया जायजा, किसानों को एसएसपी एवं यूरिया उर्वरक प्रयोग करने दी सलाह

3Views

दौसा.
क्षेत्र में खरीफ फसलों की कटाई का दौर जारी है, जिन किसानों द्वारा खरीफ फसलों की कटाई कर ली गई है। वे आगामी रबी फसलों की बुवाई के लिए खेतों की तैयारी में जुटे हुए हैं। शनिवार को कृषि अधिकारी दौसा अशोक कुमार मीणा, धर्म सिंह गुर्जर, कृषि अन्वेषक दौसा घासीराम मीणा ने सराय, मालावास, देवरी, अगावली, शेखपुरा सहित कई गांवों में फील्ड भ्रमण कर असामयिक वर्षा से फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया और खरीफ फसल कटाई प्रयोगों का निरीक्षण कर फसलों की उपज का फीडबैक लिया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने किसानों को डीएपी उर्वरक के स्थान पर एसएसपी एवं यूरिया उर्वरक प्रयोग करने की सलाह दी गई।

बीमित फसलों में असामयिक चक्रवर्ती वर्षा से कटाई उपरांत नुकसान होने पर घटना के 72 घण्टे के अंदर भारत सरकार के कृषि रक्षक पोर्टल, किसान हेल्प लाइन नंबर 14447, प्रधानमंत्री फसल बीमा एप पर लिखित में सूचना सम्बंधित बैंक या कृषि विभाग के अधिकारियों को देवें, ताकि नियमानुसार फसलों में हुए नुकसान का आंकलन कर कमेटी द्वारा क्लेम की कार्यवाही की जा सके। भ्रमण के दौरान सहायक कृषि अधिकारी गढ़ राणोली भादर सिंह, कृषि पर्यवेक्षक बिंदुवाला जांगिड़, अनुराधा मीना एवं किसान मौजूद रहे।

admin
the authoradmin