Latest Posts

All Type Of Newsछत्तीसगढ़देशमध्य प्रदेशराज्य

निर्वाचन प्रक्रिया और निष्पक्षता पर निर्भर है प्रजातंत्र की सफलता

छग की राज्यपाल अनुसूइया उइके ने किया प्रलय की पुस्तक का विमोचन

108Views

मध्यप्रदेश में चुनाव और नवाचार को लेकर ओपी रावत ने कहा चुनाव आयोग ने भारतीय वोटर को मजबूत बनाया
भोपाल। किसी भी देश के प्रजातंत्र की सफलता उसकी निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर निर्भर होती है। हमारी चुनावी प्रक्रिया और आयोग हमें सजग प्रतिनिधि चुनने का अवसर देता है। यह बात छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने कही। वह शनिवार को वाल्मी परिसर में लेखक प्रलय श्रीवास्तव की पुस्तक मध्यप्रदेश में चुनाव और नवाचार के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी।
   यहां उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भारतीय मतदाताओं की बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वे देश और प्रदेश को सही दिशा देने वाली और जनता का कल्याण करने वाली सरकार चुनें। यह तभी संभव होगा, जब हमारे देश का प्रत्येक मतदाता अपनी जिम्मेदारी को समझेगा और अपने एक वोट के महत्व को जानेगा। उन्होंने कहा कि यह नहीं भूलें कि अटलजी की सरकार मात्र एक वोट से गिर गई थी। वहीं विशेष अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि देश पर कौन राज करेगा, यह निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया से ही संभव है। पूरे विश्व में भारत की चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष माना जाता है। यह इसलिये भी कि भारतीय चुनाव आयोग ने देश के मतदाता को मजबूत किया है। कार्यक्रम के अंत में सुश्री अनुसुइया उईके ने सभी अतिथियों, वरिष्ठ पत्रकारों, विधायक श्रीमती गौर, और लेखक प्रलय श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ की कलाकृति एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी रहे मौजूद
समारोह में बतौर अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव, पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र जेएस माथुर, वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह, विजयदत्त श्रीधर, उमेश त्रिवेदी, रमेश शर्मा एवं गोविंदपुरा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर उपस्थित थीं।

admin
the authoradmin