धर्म-संस्कृति

खत्म होगी पैसों की किल्लत और बदल जाएगी आपकी किस्मत, हमेशा घर में रखे यह वस्तु

30Views

 पिरामिड के जरिए घर के कुछ वास्तु सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा पाने के बारे में। यदि आपके घर के भूखंड की भुजाएं मुख्य दिशाओं के समानांतर नहीं है तो ऐसे भूखंड को दिक्दोष वाला भूखंड कहते हैं। दिक्दोष के अलावा अगर आपके भूखंड में आकार संबंधी कोई भी समस्या है तो इन भूखंड के मध्य में 9, 36, 54 या 81 पिरामिड भूखंड के आकार के हिसाब से दबवाएं।

ऐसा करने से आप इन समस्याओं से छुटकारा पाने में समर्थ होंगे।  इसके अलावा वीथी शूल समस्या होने पर भूखंड की उस दिशा में 9 पिरामिड लगाएं जहां पर वीथी शूल हो रहा है। यदि भूखंड के समीप से निकले वाले मार्ग भूखंड पर एक तीर की तरह आकृति बनाते हैं तो यह वीथी शूल समस्या कहलाता है।

admin
the authoradmin