Uncategorized

मानसिकता योगदान देने की थी, फॉलो-ऑन बचाने के बारे में नहीं सोच रहा था : आकाश दीप

2Views

मेलबर्न
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले, भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने खुलासा किया कि ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन बल्लेबाजी करते समय उनकी मानसिकता आउट न होने की थी और उन्हें खुशी है कि उनके प्रयासों से मेहमान टीम को फॉलो-ऑन टालने में मदद मिली। ब्रिसबेन में, आकाश उस समय बल्लेबाजी करने आए जब भारत का स्कोर 213/9 था, और उन्होंने 44 गेंदों पर 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे मेहमान टीम को फॉलो-ऑन से बचाया जा सका, जबकि उन्होंने अंतिम विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ 47 रन की साझेदारी की।

आकाश दीप ने कहा,“हम निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए हैं, इसलिए 20-25-30 रनों का योगदान बहुत मूल्यवान है। मेरी मानसिकता सिर्फ योगदान देने की है। मैं उस दिन फॉलो-ऑन बचाने की नहीं सोच रहा था; मैं सिर्फ आउट न होने की सोच रहा था। मेरी मानसिकता यही थी कि, भगवान की इच्छा से, हम फॉलो-ऑन बचाने में सफल रहे।” रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आकाश ने पत्रकारों से कहा, “जब आप मैच को ऐसी स्थिति से बचाते हैं, तो पूरी टीम को आत्मविश्वास मिलता है और हमारे ड्रेसिंग रूम में भी यही बात देखने को मिली। हर कोई मौज-मस्ती कर रहा था।”

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने के अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर आकाश ने कहा, “यह थोड़ा मुश्किल है। मैंने अपना अधिकांश क्रिकेट भारत में खेला है। हम वहां छोटी लेंथ की गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन यहां यह थोड़ी चुनौती है। कभी-कभी आपको लगता है कि आप वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। जो भी विकेट या कंडीशन हो, एक तेज गेंदबाज के तौर पर अनुशासन में रहना काफी जरूरी होता है।”

उन्होंने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह किस तरह से तेज गेंदबाजों के लिए मार्गदर्शक रहे हैं। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में खेलने का यह मेरा पहला मौका है। जस्सी भाई हमें बताते रहते हैं कि हमें अपना काम कैसे करना चाहिए; इससे हमारा काम आसान हो जाता है। उन्होंने मुझसे एक बात कही, ‘ज्यादा उत्साहित मत हो। बस अपने अनुशासन पर ध्यान दो। भारतीय परिस्थितियों में तुम अपना काम कैसे करते हो, इसे यहां दोहराओ।’ उन्होंने मुझसे बस यही कहा।” फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है।

आकाश ने कहा कि ब्रिसबेन में ड्रॉ से भारत को काफी आत्मविश्वास मिला है और इससे उन्हें गुरुवार से मेलबर्न में शुरू होने वाले मैच में मदद मिलेगी। “सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच 50-50 के बराबर हैं। उन्होंने कहा, “पिछले टेस्ट मैच में हम अधिकांश समय पीछे थे, लेकिन आखिरी दिन हमें जो आत्मविश्वास मिला, वह मायने रखता है और बॉक्सिंग डे पर हम 50-50 की बराबरी पर हैं।”

 

admin
the authoradmin