कोरबा
रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य में लगी कंपनी के लोहे की प्लेट लूट कर आरोपित भाग गए। पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अभी तक पांच आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। ग्राम तेंदूभाठा में रेलवे ब्रिज बनाने का काम मेसर्स केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
कंपनी के नवागांव कटघोरा निवासी विभस डे ने 14 सितंबर को जटगा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी कंपनी के कैंप से लोहे के बाटम इंनर स्पलाइस प्लेट व स्पलाइस आठ प्लेटों को अज्ञात लूटेरे लूटकर भाग गए। मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना की, तो पता चला कि शासकीय प्राथमिक शाला कटोरी नगोई के सामने से बोलेरो का वाहन क्रमांक सीजी 10 एएच 9017 से आरोपित लूट का सामान लेकर गए हैं।
इस पर पुलिस ने पतासाजी कर शेष कुमार श्याम 21 वर्ष निवासी ग्राम बनखेता चौकी जटगा, शेष पाल चौहान 18 वर्ष निवासी डग्गूपारा ग्राम पुटुवा, सूरज कंवर 19 वर्ष निवासी बरबसपुर जटगा तथा मोहीत कुमार यादव 20 वर्ष निवासी बरबसपुर को 14 सितंबर को ही गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था, पर प्रकरण का मुख्य आरोपित इंद्रपाल साहू व विनोद आर्मो फरार हो गया था, जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम बना कर फरार आरोपित इंद्रपाल साहू निवासी कटोरी नगोई को राजधानी रायपुर में घेरा बंदी कर पकड़ा और कोरबा लेकर आई।
लूट का सामान केशलपुर के जंगल से बरामद
पूछताछ कर आरोपित के कब्जे से लूट का सामान तीन लोहे के प्लेट को केशलपुर के जंगल से बरामद किया गया। तदुपरांत आरोपित को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित इंद्रपाल साहू के खिलाफ पूर्व में पुलिस सहायता केंद्र जटगा धारा 379, 34, धारा 394, 506 तथा थाना भटगांव जिला सूरजपुर में धारा 379, 34 चोरी लूट का अपराध कायम कर चालान पेश किया गया है।
You Might Also Like
राजनांदगांव में प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से...
युवक की रातभर बेदम पिटाई से मौत, धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने पीटा
धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले...
बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या
दंतेवाड़ा बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. हालांकि अब तक मामले की अधिकारिक पुष्टी नहीं...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आरक्षण को लेकर डेडलाइन तय, एक सप्ताह के भीतर करानी होगी आरक्षण की प्रक्रिया, आदेश जारी
रायपुर छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए...