Latest Posts

राजस्थान-केकड़ी के बीसलपुर बांध का आखिरी गेट होगा बंद, अत्यधिक बारिश के कारण हुआ था लबालब

3Views

केकड़ी.

बीसलपुर बांध में लगातार घटते अतिरिक्त पानी के चलते खोले गए छह में से पांच गेट बंद कर दिए गए हैं तथा फिलहाल केवल एक गेट से ही अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है। बारिश का दौर थम जाने से यह एक गेट भी कभी भी बंद किया जा सकता है। बांध में पानी के भराव का स्तर 315.50 आरएल मीटर पर मेंटेन किया जा रहा है।

बीसलपुर नियंत्रण कक्ष की सूचना के अनुसार बांध का जल स्तर आरएल 315.50 मीटर है, जिसे पिछले कई दिनों से मेंटेन किया जा रहा है। वहीं अतिरिक्त पानी की बांध के गेट खोलकर निकासी की जा रही थी। शनिवार को सुबह छह बजे महज एक गेट से पानी की निकासी हो रही है। जबकि शेष पांच गेट बंद कर दिए गए हैं। फिलहाल गेट नं 9 को आधा मीटर खोलकर 3005 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसी माह 6 सितंबर को बीसलपुर बांध के दो गेट खोलकर पहली बार पानी की निकासी शुरू की गई थी। बाद में लगातार पानी के तेज आवक के चलते अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए बांध के छह गेट तक खोलने पड़े थे।

admin
the authoradmin