प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तुलजा भवानी माता मंदिर परिसर में 1008 किलो वजनी प्रदेश का सबसे बड़ा दीपक प्रज्वलित किया

खंडवा
अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तुलजा भवानी माता मंदिर परिसर में 1008 किलो वजनी प्रदेश का सबसे बड़ा दीपक प्रज्वलित किया गया है। 1008 किलो वजनी दीये का निर्माण सवा लाख रुपये की लागत से किया गया है।
गुरुवार शाम पंडित अमित दाधीच सहित पांच पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच महापौर अमृता यादव ने राम ज्योत को प्रज्वलित किया। दीये में 2100 किलो तेल डाला गया है। इस ज्योत को मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी राम ज्योत माना जा रहा है। इस कलात्मक व भव्य दीपक का निर्माण करीब 15 दिनों में किया गया। इससे पांच दिनों तक पूरा क्षेत्र रोशन रहेगा।
उधर, खंडवा संसदीय क्षेत्र में चार स्थानों पर आकाशीय दीप महोत्सव अंतर्गत 5110 भगवा आकाशदीप व गुब्बारे छोड जाएंगे। दीपों की यह संख्या भगवान राम के 14 वर्ष अर्थात 5110 दिवस का वनवास काट कर लौटने की खुशी व दीपावली के उपलक्ष्य में तय की गई है।
सांसद मित्र मंडल के चंद्रेश पचौरी ने बताया कि 21 जनवरी की शाम तीर्थनगरी ओंकारेश्वर, अवधूत संत दादाजी धूनीवाले की धरा खंडवा, नर्मदा तट बड़वाह और ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में साधु-संत और आमजन के साथ जय श्री राम की जय घोष के बीच आकाश में दीप छोड़े जाएंगे।
You Might Also Like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जुलाई को विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए अंतरित करेंगे राशि
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार 4 जुलाई को प्रात: 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परमवीर चक्र से सम्मानित मां भारती के अमर सपूत कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय के...
प्रधानमंत्री श्री मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान विश्व पटल पर भारत के बढ़ते वर्चस्व का प्रतीक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रधानमंत्री श्री मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान विश्व पटल पर भारत के बढ़ते वर्चस्व का प्रतीक :...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पवित्र अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर की प्रदेश के मंगल की कामना
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर श्री अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं...