छिंदवाड़ा
करंट लगाकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम झिरना में सुशीला पति नंदकिशोर डेहरिया (45) निवासी झिरना की मौत की सूचना मिलने के बाद टीम जांच लिए मौके पर पहुंची थी। जांच में साफ हो गया कि करंट लगाकर हत्या की गई है।
इस मामले में महिला के पति और परिवार के अन्य लोगों से अलग-अलग पूछताछ की गई। जिसमें सामने आया कि पति नंदकिशोर पत्नी सुशीला की मनमानी से परेशान हो गया था। वह पत्नी के चरित्र पर शंका करता था।जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।
नंदकिशोर ने पूछताछ में बताया कि पत्नी मनमर्जी से आती-जाती थी, घर में उसी की चलती थी, उसके आचरण से परेशान होकर उसे जान से मारने की ठान लिया था। 4 जून को दोनों बच्चों को ननिहाल सिमरिया जिला सिवनी छोड़ दिया था। 6 जून को पति-पत्नी रात में खाना खाकर बिस्तर लगाकर सो गये थे।
इसके बाद पति सुबह 4 बजे उठा और बिजली के बोर्ड में तार लगाकर पत्नी के शरीर पर लगा दिए और स्विच चालू कर दिया। उसने पत्नी के पीठ, पैर और अन्य अंगों पर करंट लगाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने वारदात में उपयोग किए गए बिजली के तार और पिंचिस भी बरामद किए गए हैं।
You Might Also Like
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद राहत, हाई कोर्ट से 18 साल बाद न्याय मिला
जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए 18 साल आरोपी के पक्ष में फैसला सुनाया...
कलेक्टर ने की रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाईन की समीक्षा
रेलवे तथा राजस्व अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें - कलेक्टर सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाईन के...
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जिले में आगमन 4 जुलाई को
मुख्यमंत्री सरई में आयोजित शसक्त महिला एवं जन जाति गौरव सम्मेलन में होगे शामिल सिंगरौली मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का...
शहडोल सांसद ने अपनी बेटी का एडमिशन शासकीय विद्यालय में कराया
भोपाल शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने अपनी बेटी गिरीश नंदिनी सिंह का एडमिशन अनूपपुर जिले के ग्राम राजेंद्र के...