हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, शिक्षा मंत्री के गांव में बदमाशों का आतंक, घर में घुसकर 6 लोगों पर हमला

2Views

पानीपत
हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। ताजा मामला पानीपत से सामने आया जहां शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के गांव कवि में बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार के 6 लोगों पर तलवार लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रात के करीब 12 बजे 30 से 35 बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर में घुसकर सोते हुए परिवार पर हमला किया। परिवार के आपस के झगड़े में गाली गलौच की वजह से बदमाशों ने मारपीट की। आरोपी बदमाश भी गांव के ही रहने वाले हैं जिन्होंने बाहर से दर्जनों बदमाशों को बुलाकर हमला करवाया। महिलाओं समेत परिवार के 6 लोगों को घायल किया है जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पीड़ित ने कहा कि बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई की है। बदमाशों के सामने जो भी आया चाहे बच्चे या महिला सब पर हमला कर दिया। पीड़ित परिवार ने रात को ही पुलिस को सूचना दे दी थी। सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची। वहीं वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है। फुटेज में दर्जनों बदमाश लाठी-डंडों और हथियारों के साथ दिखाई दिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई।

admin
the authoradmin