मानसून सत्र में वित्त वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
दस जुलाई से प्रारंभ होगा मप्र विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र
लाड़ली बहना, किसान ब्याज माफी, ई-स्कूटी सहित अन्य योजनाओं के लिए होंगे प्रविधान
भोपाल। 10 जुलाई से शुरू होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। यह लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। इसमें लाड़ली बहना, किसान ब्याज माफी, विद्यार्थियों के लिए ई-स्कूटी सहित अन्य योजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रविधान किए जाएंगे। वित्त विभाग ने सभी विभागों से एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव देने के लिए कहा है।
नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण इस वर्ष शीतकालीन सत्र नहीं होगा। इस सत्र में द्वितीय और बजट सत्र में तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत करती है। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव के कारण वर्ष 2024-25 के आम बजट के स्थान पर लेखानुदान प्रस्तुत होगा। इस स्थिति को देखते हुए वित्त विभाग ने सभी विभागों से वर्षभर की आवश्यकता का आकलन करते हुए प्रस्ताव देने के लिए कहा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार की प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं के लिए प्रथम अनुपूरक बजट में ही प्रविधान कर दिया जाएगा ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए अभी आठ हजार करोड़ रुपये रखे गए हैं। इसमें सवा चार हजार करोड़ रुपये की वृद्धि प्रस्तावित है। इसकी तरह ब्याज माफी के लिए एक हजार 600 करोड़ रुपये की आवश्यकता रहेगी। ई-स्कूटी के लिए 186 करोड़ रुपये चाहिए। विभागों को स्थापना व्यय भी बढ़ाया जा सकता है। महंगाई भत्ते के लिए 42 प्रतिशत के हिसाब से सभी विभागों को पहले ही राशि दी जा चुकी है, इसलिए इसमें मद में वृद्धि करने की आवश्यकता नहीं होगी। सड़क, सिंचाई सहित अन्य अधोसंरचना कार्यों के लिए निर्माण विभाग को अतिरिक्त राशि का आवंटन किया जा सकता है।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़-जगदलपुर में वाहन पलटने से छह लोगों की मौत, हादसे नें 43 लोग घायल
जगदलपुर। जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र के चांदामेटा के पास शनिवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार वाहन पलट गया।...
डोंगला वेधशाला के उपकरणों की क्षमताओं को बढाया जायेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारत प्राचीन काल से ही ज्ञान का उद्गम स्थल रहा है।...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवाड़ी और टीकमगढ़ में जन कल्याण पर्व में होंगे शामिल
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले में जनकल्याण पर्व में शामिल होंगे। इन जिलों में केन-बेतवा...
छत्तीसगढ़-दुर्ग में ‘DSP ने घर में घुसकर पहले भाभी से की मारपीट और फिर दुष्कर्म, डॉक्टर की पत्नी लगाया आरोप
दुर्ग। दुर्ग जिले में डीएसपी ने डॉक्टर की पत्नी से दुष्कर्म किया। दुर्ग के मोहन नगर पुलिस ने महिला की...