Latest Posts

All Type Of Newsप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

सरकार ने बदले 7 जिलों के कलेक्टर

एम सेल्वेंद्रम को बनाया गया पंजीयन महानिरीक्षक मुद्रांक

131Views

भोपाल। देर रात राज्य सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना में बदलाव कर दिया है। इसके साथ ही 7 जिलों के कलेक्टर भी बदल गये हैं। इनमें ग्वालियर और उज्जैन जैसे बड़े जिले भी शामिल है। वही वरिष्ठ अधिकारी एम सेल्वेंद्रम को मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाकर पंजीयन महानिरीक्षक अधीक्षक मुन्द्रांक का दायित्व सौपा गया है।
जबकि ग्वालियर कलेक्टर रहे कौशलेंद्र विक्रम सिंह को अपर सचिव, मुख्यमंत्री एवं अपर प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) दे दिया गया है। वही कलेक्टर उज्जैन रहे आशीष सिंह को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाकर राजधानी बुला लिया गया है। इनके साथ ही अनूपपुर कलेक्टर रही सोनिया मीना को उपसचिव मप्र शासन बना दिया गया है।

इन जिलों के भी बदले कलेक्टर

  • अक्षय कुमार सिंह, ग्वालियर
  • रविन्द्र कुमार चौधरी, शिवपुरी
  • शिवराज सिंह वर्मा, खरगोन
  • डॉ. फटिंग राहुल हरिदास, बड़वानी
  • कुमार पुरुषोत्तम, उज्जैन
  • आशीष वशिष्ठ, अनूपपुर
  • क्षितिज सिंघल, सिवनी
admin
the authoradmin