फिल्म से निकाले गए डायरेक्टर ने रचा इतिहास, बनाए 9000 करोड़ कमाने वाले ब्लॉकबस्टर

लॉस एंजिल्स
हालिया रिलीज 'फैंटास्टिक फोर' फिल्म मैट शाकमैन की 'द फैंटास्टिक फोर: द फर्स्ट स्टेप्स' रिलीज के साथ ही मार्वल के दीवाने इसकी तुलना हली फिल्म टिम स्टोरी की 'फैंटास्टिक फोर' से कर रहे हैं। ये फिल्म आज से 20 साल पहले 2005 में रिलीज हुई थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि उस फिल्म में एक ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर तब एग्जेक्यूटिव प्रड्यूसर्स में से एक थे, जिन्हें बहुत ज्यादा राय देने की वजह से फिल्म से निकाल दिया गया था।
इनका नाम है क्रिस कोलंबस थे, जिन्होंने 'होम अलोन' (1990), 'होम अलोन 2: लॉस्ट इन न्यूयॉर्क' (1992), और 'स्टेपमॉम' (1998) जैसी यादगार फिल्मों का निर्देशन किया था। पॉडकास्ट 'फेड टू ब्लैक' से अपने हालिया बातचीत में कोलंबस ने 2000 के दशक की शुरुआत में 'फैंटास्टिक फोर' में काम करने के अपने अनुभव को लेकर दिल खोलकर बातें कीं।
पॉडकास्ट पर कोलंबस ने सुनाया किस्सा
इस पॉडकास्ट पर कोलंबस ने याद करते हुए कहा, 'इसमें कई राइटर शामिल थे। वे एक फिल्म बनाने वाले थे और मैं उसे प्र्डयूस कर रहा था। मैं डायरेक्टर से मिला और कुछ विचार रखे। मैंने बेसिकली कहा था कि इस फिल्म का कुछ हिस्सा फैंटास्टिक फोर के मेकर जैक किर्बी जैसा और मार्वल के सिल्वर एज जैसा लगना चाहिए।'
'मुझे नौकरी से निकाल दिया गया'
उन्होंने बताया, 'मैं उस मीटिंग से निकला और घर लौटते समय मुझे 20th Century Fox के हेड का फोन आया, जिसमें कहा गया कि मुझे नौकरी से निकाल दिया गया है और मैं बहुत राय दे रहा हूं।' कोलंबस हमेशा से एक सुपरहीरो फिल्म बनाना चाहते थे। वो टोबी मैगुइरे स्टारर पहली 'स्पाइडर-मैन' (2002) को भी निर्देशित करना चाहते थे लेकिन उसे फाइनली सैम रेमी ने निर्देशित किया था। हालांकि 'फैंटास्टिक फोर' से बाहर होने की वजह से उन्हें जोर का धक्का लगा और मन खट्टा हो गहया और धीरे-धीरे उन्हें समझ आया कि इन सुपरहीरो फिल्मों के निर्देशन के लिए उनसे बेहतर निर्देशक इंडस्ट्री में मौजूद हैं, जिनमें रेमी और मैट रीव्स जैसे नाम शामिल हैं।
'हैरी पॉटर' की पहली दो किश्तों का निर्देशन किया
हालांकि वो किसी सुपरहीरो फ्रैंचाइजी फिल्म में हाथ नहीं आजमा सके, लेकिन कोलंबस ने हॉलीवुड को अब तक की सबसे फेमस और सफल फ्रैंचाइज़ी में से एक 'हैरी पॉटर' की पहली दो किश्तों का निर्देशन किया। जब उनकी बेटी ने उन्हें जेके राउलिंग की किताबें पढ़ने के लिए राजी किया, तो उन्हें एहसास हुआ कि इसमें एक बेहतरीन फिल्म छिपी है।
लीड रोल के सितारों को चुनने का बड़ा काम था
वार्नर ब्रदर्स से स्क्रिप्ट को हरी झंडी मिलने के बाद, कोलंबस के सामने लीड रोल के सितारों को चुनने का बड़ा काम था। उन्होंने चार्ल्स डिकेंस के 1980 के नोबेल डेविड कॉपरफील्ड के साइमन कर्टिस द्वारा निर्मित टीवी वर्जन में डैनियल रैडक्लिफ को देखा था। हालांकि उन्हें बताया गया कि रैडक्लिफ परिवार नहीं चाहता कि डैनियल फिल्मों में और कुछ करें।
इन दोनों फिल्मों की कमाई 9 हजार करोड़ के आसपास
आखिरकार उन्हें डैनियल के माता-पिता को 'हैरी पॉटर' का किरदार निभाने के लिए मनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और वो कामयाब रहे। उन्होंने 'हैरी पॉटर एंड द सॉसरर्स स्टोन' (2001) और 'हैरी पॉटर एंड द चैंबर ऑफ सीक्रेट्स' (2002) का निर्देशन किया। इन दोनों फिल्मों की कमाई की बात करें तो इसने करीब $1.026 बिलियन (करीब 8,985.15 करोड़) रुपये की कमाई की है।
You Might Also Like
कॉमेडियन का दर्दनाक बचपन: पिता की मारपीट से मां की आत्महत्या ने तोड़ दिया था मन
मुंबई आज हम आपको एक ऐसे कॉमेडियन के बारे में बता रहे हैं जिसका बचपन काफी दर्दनाक रहा है। 13...
स्टार की मौत के 70 दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार, बच्चों को मिला 244 करोड़ का विरासत
लॉस एंजिल्स शायद ही दुनिया में कभी ऐसा पॉप स्टार होगा, जिसके मरने पर पूरी दुनिया ने आंसू बहाए और...
साउथ इंडस्ट्री में शोक: Allu Arjun की दादी का 94 साल की उम्र में निधन
तेलुगु इंडस्ट्री से बूरी खबर सामने आ रही है. पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन के घर में मातम पसर...
जाह्नवी कपूर का फ्यूचर प्लान: 3 बच्चों की मां बनना चाहती हैं, तिरुपति में बसेंगी
मुंबई जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म परम सुंदरी आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दोनों कलाकार फिल्म...