लखनऊ
लखनऊ में श्मशान घाट बैकुंठ धाम (भैंसाकुंड) पर लकड़ियों के दाम बढ़ना तय हैं। एक तरफ लगातार तीसरे दिन यहां दाह संस्कार के लिए शव लेकर आने वाले लोगों की ठेकेदारों से नोकझोंक हुई। नगर आयुक्त ने इस मामले में कमेटी गठित कर दी है।
कमेटी तीन से चार दिन में लकड़ी के बाजार और खरीद मूल्य का आकलन कर संशोधित दरों का प्रस्ताव रखेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि चिता की लकड़ी महंगी होना तय है। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट पर ही दाम तय किए जाएंगे। वहीं, शनिवार को लकड़ी ठेकेदारों से 750 रुपये प्रति कुंतल के भाव रखे। ऐसे में दूरदराज से करीबी का शव दाह संस्कार के लिए लेकर आए लोगों की कई बार बहस हुई। इन्दिरा नगर सेक्टर 10 निवासी जय सिंह के पिता का देहांत हो गया। वह शव लेकर आए तो ठेकेदार ने लकड़ी के दाम बढ़ाकर बताए। इस पर उनके साथ आए पूर्व पार्षद, कांग्रेस नेता मुकेश सिंह चौहान की तीखी नोकझोंक हुई। मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि यहां पर गरीब भी अपनों के शव का अंतिम संस्कार करने आते हैं। जब नगर निगम ने 550 रुपये तय कर रखे हैं तो मनमानी क्यों हो रही है। इस बात को लेकर काफी हंगामा हुआ। आखिरकार ठेकेदार ने नगर निगम की ओर से तय दर पर ही लकड़ी दी।
You Might Also Like
‘जीवन दान योजना’ से मिलेगी 5 लाख तक की मदद, UP के शिक्षक उठाएंगे इलाज का खर्च
लखनऊ उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। अब गंभीर बीमारी की स्थिति में उन्हें आर्थिक...
15 अगस्त से पहले यूपी को तोहफा: लखनऊ-जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी
लखनऊ 15 अगस्त से पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को वंदे भारत की नई सौग़ात मिल सकती है। लखनऊ...
बेटी पर ज्यादा इनाम! योगी सरकार दे रही है 25 हजार रुपये, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया
लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक जनकल्याणकारी पहल की है। यह पहल गरीब और श्रमिक वर्ग के लिए...
UP में कांग्रेस की नई चाल: 8 अगस्त से निकलेगी ‘जय हिंद यात्रा’
लखनऊ भाजपा के घर-घर तिरंगा अभियान के बीच कांग्रेस ने जय हिंद यात्रा निकालने का फैसला किया है। अखिल भारतीय...