मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं, जनसुनवाई में 46 आवेदन हुए प्राप्त

6Views

अनूपपुर
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में 46 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रुख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री सुधाकर सिंह बघेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।   
 
जनसुनवाई में अनूपपुर निवासी श्रीमती गीता पटेल ने भूमि का नामांतरण एवं सीमांकन कराए जाने, विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बरबसपुर के रामपाल नापित ने ग्राम पंचायत के शासकीय नाले में दबंग द्वारा अवैध रूप से मिट्टी डालने, ग्राम दुधमनिया तहसील अनूपपुर के श्री गेंद सिंह ने जंगली हाथी द्वारा मकान क्षतिग्रस्त किए जाने पर सहायता राशि दिलाए जाने, ग्राम सेमरवार तहसील जैतहरी के कृषक खेलन प्रसाद संत ने सिंचाई सुविधा हेतु स्थाई विद्युत कनेक्शन कराने, ग्राम पंचायत कदमसरा तहसील जैतहरी के दिव्यांग मोतीलाल कोल ने दिव्यांग पेशन दिलाए जाने, वार्ड नं. 02 जैतहरी की विपतिया बाई साहू ने उपचार हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

admin
the authoradmin