अनूपपुर
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में 46 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रुख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री सुधाकर सिंह बघेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।
जनसुनवाई में अनूपपुर निवासी श्रीमती गीता पटेल ने भूमि का नामांतरण एवं सीमांकन कराए जाने, विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बरबसपुर के रामपाल नापित ने ग्राम पंचायत के शासकीय नाले में दबंग द्वारा अवैध रूप से मिट्टी डालने, ग्राम दुधमनिया तहसील अनूपपुर के श्री गेंद सिंह ने जंगली हाथी द्वारा मकान क्षतिग्रस्त किए जाने पर सहायता राशि दिलाए जाने, ग्राम सेमरवार तहसील जैतहरी के कृषक खेलन प्रसाद संत ने सिंचाई सुविधा हेतु स्थाई विद्युत कनेक्शन कराने, ग्राम पंचायत कदमसरा तहसील जैतहरी के दिव्यांग मोतीलाल कोल ने दिव्यांग पेशन दिलाए जाने, वार्ड नं. 02 जैतहरी की विपतिया बाई साहू ने उपचार हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
You Might Also Like
सिरोंज तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस ने पामाखेड़ी चौराहे पर एक चार वर्षीय मासूम को कुचला, गुस्साई भीड़ ने बस फूंकी
विदिशा/ सिरोंज गुना से सिरोंज तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस ने पामाखेड़ी चौराहे पर एक चार वर्षीय मासूम...
PM मोदी 24 फरवरी को करेंगे GIS की शुरुआत, 50 शीर्ष उद्योगपति-30 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
भोपाल भोपाल में 24 फरवरी से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) शुरू होगी। इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी 24...
डालचंद डाडिया के नेतृत्व में मां नर्मदा को अर्पित की गई भव्य चुनरी
खातेगांव/देवास जी हां आज नर्मदा जयंती के अवसर पर खातेगांव के समीप अजनास नगर से राजौर नर्मदा घाट तक भव्य...
बागली, कन्नौद, खातेगांव प्रवास के चलते जिला अध्यक्ष सेंधव का हुआ स्वागत
देवास जी हां भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष रायसिंग सेंधव का बागली, कन्नौद, खातेगांव प्रवास के दौरान जगह-जगह भवय स्वागत...