मध्य प्रदेशराज्य

चीतों की मौत से वन विभाग के अफसरों पर नाराज हुए मुख्यमंत्री

कहा, चीतों की निगरानी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

भोपाल। प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के 2 शावकों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों पर नाराजगी जताई है। वन विभाग के अफसरों को दो टूक कहा है कि चीतों की मॉनिटरिंग में लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।
वजह यह है कि बीते गुरुवार को मादा चीता ज्वाला के 2 और शावकों की फिर मौत हो गई। जबकि इसके ठीक दो दिन पहले भी एक शवक असमय चल बसा। वहीं मादा चीता साशा, चीता उदय, चीता दक्षा की मौत पहले ही चिंता का विषय बन गया था। लिहाजा लगातार हो रही चीतों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री ने शुक्रवार में मुख्य सचिव, एसीएस, पीसीसीएफ और पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ को बुलाकर जानकारी ली। यहां उनका कहना था कि चीतों की मॉनिटरिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिये प्रति सप्ताह समीक्षा की जाय।

अब सिर्फ 18 चीते
दक्षिण अफ्रीका से प्रदेश में 20 चीते लाए गए थे। नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था। इनमें 3 शावकों की मौत हो गई। इससे पहले 3 चीतों की भी मौत हो चुकी है। इसके बाद कूनो में अब सिर्फ 18 चीते ही रह गए हैं।

admin
the authoradmin