All Type Of Newsदेशप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

मप्र में केंद्र सरकार बनवाएगी 2550 करोड़ की सड़कें

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने की घोषणा

भोपाल। चुनावी साल में केंद्र सरकार ने खजाना खोल दिया है। मप्र में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 2550 करोड़ की सौगात दी गई है। यह राशि सड़क निर्माण के लिए दी गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की है। इनमें सबसे ज्यादा राशि भारत माला प्रोजेक्ट के लिए प्रदान की गई है।

➡ मध्य प्रदेश के छतरपुर और पन्ना जिलों में एनएच-43 पर गुलगंज-अमानगंज-पवई-कटनी मार्ग पर बरना नदी से केन नदी सेक्शन तक पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन में मौजूदा मध्यवर्ति लेन के उन्नयन और पुनर्निर्माण कार्य को ईपीसी मोड 2022-23 वार्षिक योजना के तहत 315.55 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

➡ मध्य प्रदेश में भारतमाला परियोजना के तहत मुरैना जिले के मैथाना गांव से कुरेथा गांव तक 4-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड अटल प्रोग्रेस-वे (चंबल एक्सप्रेस-वे) के निर्माण कार्य को हाइब्रिड एन्यूइटी मोड (पैकेज-VI) के तहत 944.801 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

➡ मध्य प्रदेश में भारतमाला परियोजना के तहत मुरैना जिले के झुंडपुरा गांव से मैथाना गांव (पैकेज-V) तक 4-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड अटल प्रोग्रेस-वे (चंबल एक्सप्रेस-वे) के निर्माण को हाइब्रिड एन्यूइटी मोड के तहत 1289.87 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

admin
the authoradmin