मध्य प्रदेश

मंदसौर-भोपाल के कारोबारी ने दाल व्यापारी को लगाया 1 करोड़ का चूना

भोपाल। राजधानी में दाल के एक बड़े व्यापारी को भोपाल के दो व्यापारियों ने मंदसौर के एक व्यापारी के साथ मिलकर एक करोड़ की चपत लगा दी। आरोपियों ने एक करोड़ रुपए की रकम अपने खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर भी करा ली, लेकिन दाल नहीं भेजी। मिसरोद पुलिस के अनुसार दाल व्यापारी जयंत भंडारी एसजीआर एम्जिम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से कंपनी है और उसका कार्यालय आॅशिमा माल में है।

दोनों की डीलिंग कार्यालय में हुई थी। पुराने भोपाल के व्यापारी कपिल गुरुवानी और ओमप्रकाश गुरुवानी भी दाल के पुराने व्यापारी हैं। दोनों व्यापारियों ने महीने में जयंत भंडारी से संपर्क किया और कहा कि मंदसौर के बड़े दाल कारोबारी अनिल बमनानी ने अपनी कंपनी की शाखा भोपाल के बैरागढ़ में खोली है और दोनों उसी कंपनी से जुड़ गए हैं। दोनों में एक करोड़ में मसूर दाल देने का सौदा हो गया। इसके बाद रकम बैंक के माध्यम से ट्रांसफर भी कर दी। एक करोड़ लेने के कई महीने बाद भी तीनों आरोपियों ने डिलीवरी नहीं दी। इतना ही नहीं मंदसौर के कारोबारी ने भोपाल के बैरागढ़ में जो अपनी कंपनी का कार्यालय खोला था, वह भी बंद कर दिया। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

admin
the authoradmin