Latest Posts

छत्तीसगढ़

केंद्रीय विद्यालयों में एक अप्रैल से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया, 15 अंतिम तिथि, पहली सूची 19 को आएगी

11Views

रायपुर

प्रदेश के 37 केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो रही है जो 15 अप्रैल तक चलेगी। कक्षा एक के लिए आनलाइन आवेदन किए जाएंगे तथ कक्षा दो से 12वीं तक (11वीं को छोड़कर) प्रवेश के लिए आफलाइन आवेदन करना होगा, पहली सूची 19 अप्रैल को जारी कर दी जाएगी।

रायपुर में तीन केंद्रीय विद्यालय है, सबसे ज्यादा सीटें डब्ल्यूआरएस स्थित केवी-1 में हैं। यहां दो पाली में स्कूल लगता है, दोनों पाली में 160-160 सीट यानी 320 सीटों में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। डीडी नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में 160 सीटें है। केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक पहली कक्षा के लिए 15 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद लाटरी के माध्यम से छात्रों का चयन किया जाएगा। पहली चयन सूची 19 अप्रैल, दूसरी 29 अप्रैल और तीसरी सूची आठ मई को जारी की जाएगी।

admin
the authoradmin