बिहार

नकाबपोश लुटेरों का आतंक: व्यापारी की दुकान में घुसकर फायरिंग, कैश लूट ले गए

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ होकर पहुंचे अपराधियों ने चावल के गल्ला व्यवसाई के दुकान में घुस कर लाखों रुपए लूट लिए।आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे हथियार से लैस बदमाशो ने दुकान में घुसकर करीब 1.5 लाख रुपए लूट लिया है और इस दौरान में फायरिंग भी किया।घटना से व्यवसाई में दहशत का माहौल है।घटना की जानकारी के मिलने के बाद मौके पर पहुंची हुई पुलिस जांच में जुटी हुई है और घटनास्थल और आसपास के लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।मामला जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मुरौल बाजार का है।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मनियारी थाना क्षेत्र के मुरौल गांव के समीप मनोज कुमार साह नाम के व्यवसाई का फॉर्च्यून का होलसेल का दुकान है।बीती रात की वो अपने दुकान पर थे और तभी बाइक पर सवार छह अपराधी उनके दुकान में घुस गय सभी ने अपना चेहरा ढके हुए था और फिर दुकान में घुसने के बाद से दुकानदार और सभी स्टाफ को बंधक बना लिया।और इस दौरान दुकानदार से पैसा मांगने लगा इसी बीच एक अपराधी ने फायरिंग कर दिया जिसके बाद से सभी सहम गए।और फिर अपराधी गल्ला में रखे 1.5 लाख रुपए लूट लिया।इस दौरान में दुकानदार और स्टाफ के बाइक का चाभी को भी ले लिया।जाने के दौरान में उन सभी को दुकान के अंदर बंद कर शटर गिरा कर फरार हो गया है।जिसके बाद मनोज कुमार के द्वारा मनियारी थाना की पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।मौके पर पहुंची हुई पुलिस मामले की जांच पड़ताल को शुरू कर दी है।घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है।

इस घटना को लेकर पूरे मामले पर मनियारी थाना प्रभारी देवब्रत कुमार ने बताया कि दुकानदार से लूट की सूचना मिली थी। देर रात को बताया गया कि बदमाश करीब 15 हजार रुपए ले गए अभी बताया जा रहा है कि लाखों रुपए ले गए है।हमलोग घटनास्थल का फिर से निरीक्षण कर रहे हैं।मौके से गोली का एक खोखा बरामद किया गया है।लूट की राशि को लेकर स्पष्ट नहीं हुई है,घटना स्थल और आसपास के लगे हुए सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

admin
the authoradmin