गोपालगंज
राजनीतिक सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव नौ अप्रैल को गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड के छोटा बढ़ेंया गांव पहुंचेंगे। इस मौके पर वे राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह द्वारा निर्मित 70 बेड वाले निशुल्क हरिओम जनसेवा अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
हेलीकॉप्टर से आगमन, जनसभा की तैयारी जोरों पर
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आगमन दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से होगा। इसके लिए सरफरा पंचायत के छोटा बढ़ेंया में हैलीपैड का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजद कार्यकर्ता पूरे जोश से जुटे हैं और आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने बताया कि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग और सभा स्थल की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी की उम्मीद है।
सभा की सफलता के लिए तैयारियां पूरी
कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया। इन समितियों को कार्यक्रम के आयोजन और जनसभा में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दिलीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल का उद्घाटन सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। तेजस्वी यादव खुद इस सेवा कार्य से जुड़े रहना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जनसभा में तेजस्वी यादव राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, जनता के मुद्दे और राजद की नीतियों को लेकर जनता से संवाद करेंगे।
विधायक ने किया स्थल का निरीक्षण, राजद नेता रहे मौजूद
जनसभा और हैलीपैड की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने रविवार को स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान राजद जिला उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, पिंटू पांडेय, सुनील कुमार बारी, फैज अकरम, बिट्टू चौरसिया, सुरेश प्रसाद यादव, अनिल यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष यादव, रवि कुमार गुप्ता, राजेश राम और निरंजन यादव भी मौजूद रहे।
You Might Also Like
झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों के सैलरी पैकेज को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू किया
रांची झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों के सैलरी पैकेज को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू किया...
इंटर की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
पूर्णिया पूर्णिया में एक इंटर की छात्रा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों...
राधे-राधे जपते हुए 108 कदम चली महिला, पंडित ले उड़ा 2 लाख के जेवर
दुमका झारखंड के दुमका में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला से पंडित ने लाखों की ठगी कर...
कोडरमा में गेहूं की फसल और केले के पौधों को हाथियों के झुंड ने किया नष्ट
कोडरमा झारखंड में हाथियों का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन हाथी किसी न किसी...