बिहार

तेज प्रताप का बड़ा दांव: VVIP के साथ गठबंधन, बिहार की सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

पटना
लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने VVIP पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है। बता दें कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में हेलीकॉप्टर बाबा के साथ मिलकर प्रत्याशी उतारेंगे। लालू के बड़े लाल ने प्रेस कॉफ्रेंस करके इसकी सूचना दी है। मंगलवार के मौर्य होटल में दोनों पार्टी का गठबंधन हुआ है।

तेज प्रताप की खबर जैसे ही पटना के राजनीतिक गलियों में आया सभी ओर एक ही चर्चा होने लगी। तेज भी सभी विधानसभा सीटों पर अपने गठबंधन के साथ मैदान में अपने प्रत्याशी उतारेंगे। बता दें कि कुछ महीने पहले अनुष्का मामले को लेकर लालू ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था। इसके बाद तेज ने टीम तेज प्रताप के नाम से अपना एक नया दल बनाया था। लगातार हो रहे कयासों पर आज उन्होने विराम लगा दी है। 
 
बता दें कि कुछ दिन पहले तेजप्रताप ने अपने दल से राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियों को भी जुड़ने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं निर्दलीय लड़ रहा हूं, लेकिन लोगों ने हमारा समर्थन किया है। मैं जयचंदों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता हूं।

'मुझे पद का न लोभ है न कुछ चाहिए। यादव और मुसलमान को हम एक साथ लेकर चलेंगे। राजद को अगर इस गठबंधन के साथ आना है तो वो आए। तेजस्वी के साथ जो साजिश रच रहा उसका पर्दाफाश जल्दी होगा।' बता दें कि VVIP पार्टी प्रदीप निषाद की है जो वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से अलग होकर बनाई गई है।

admin
the authoradmin