बिहार-सुपौल में अज्ञात पिकअप की टक्कर से शिक्षक दंपति की मौत, ग्रामीणों ने किया नेशनल हाइवे जाम
सुपौल।
सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एनएच 27 पर सुरसर नदी पुल के समीप दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में छातापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर टेंगरी की प्रधानाध्यापिका फूलकुमारी देवी और उनके पति कृष्ण मोहन चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसा उस वक्त हुआ, जब दंपति अपने बेटे को बस पकड़ाने गए थे। बेटे को आईटीआई की परीक्षा के लिए बस लेनी थी। जहां बस पकड़ाने के बाद दंपति सड़क किनारे खड़ा था।
एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने दोनों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। मृतक दंपति भीमपुर वार्ड 11 के निवासी थे। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वही दूसरी ओर घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इधर, घटना की सूचना पर भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय के साथ पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटी है।
स्थानीय लोगों ने किया एनएच जाम, मुआवजे की कर रहे मांग
इधर, घटना के विरोध में गुस्साए स्थानीय लोगों ने एनएच 27 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वही सूचना पर छातापुर बीडीओ भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गए। प्रशासन ने मुआवजे और कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन प्रदर्शनकारी तुरंत समाधान की मांग कर रहे थे। वही भीमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है। लोगों को शांत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
You Might Also Like
झारखण्ड-सरायकेला-खरसवां में हुई मॉब लिंचिंग की चार सदस्यीय जांच टीम का गठन, JSMC ने लिया घटना पर संज्ञान
रांची। झारखंड के सरायकेला-खरसवां में पिछले साल दिसंबर में एक व्यक्ति की भीड़ ने हत्या कर दी थी। इस मामले...
झारखण्ड-धनबाद के स्कूल में छात्राओं की शर्ट उतरवाने वाले प्रिंसिपल का चैंबर सील, JHALSA ने दिए जांच के आदेश
धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के एक स्कूल में छात्राओं की शर्ट उतरवाने के मामले में जांच दल ने स्कूल...
बिहार-विधान परिषद उपचुनाव के नतीजे पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, RJD से निष्कासित नेता के पास थी सीट
पटना। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बिहार विधान परिषद उपचुनाव के नतीजे घोषित करने पर रोक लगा दी। यह सीट...
बिहार-पशुपति पारस के चूड़ा-दही भोज में पहुंचे लालू, महागठबंधन में आने की हामी भरने से मचा सियासी हड़कंप
पटना। बिहार के सियासी गलियारे में चूड़ा-दही भोज के बहाने सियासत जारी है। सबसे चौंकाने वाली बात आज यह हुई...