Latest Posts

All Type Of Newsप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

मप्र में बदल गये 52 में 40 जिलों के पुलिस अधीक्षक

भारतीय पुलिस सेवा के 75 अधिकारियों के हुए तबादले

86Views

भोपाल। प्रदेश की कानून व्यवस्था को देखते हुए चुनाव से पहले सरकार ने पुलिस महकमें बड़ा बदलाव किया है। इसमें विधानसभा चुनाव के पहले करीब 75 प्रतिशत पुलिस अधीक्षकों के तबादले अहम हैं। आंकलन इसी से किया जा सकता है कि 52 जिलों वाले इस प्रदेश के 40 जिलों के पुलिस कप्तान शनिवार रात बदल दिये गये हैं।
    इसके पहले सरकार ने करीब एक दर्जन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना में बदलाव किया था। इसके बाद से भी प्रशासनिक फेरबदल की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन शनिवार को आदेश निकालते हुए एक झटके में भारतीय पुलिस सेवा के 75 अधिकारियों को इधर से उधर करने में देर नहीं लगाई। इनमेंं 40 जिलों के मुखिया भी शामिल है। यह सभी वर्ष 2009 से 2017 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है। इनमें कई ऐसे हैं जिनको जिलों की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए विभिन्न विशेष सत्र बल ईकाईयों में सेनानी बनाकर बिठा दिया गया है।

बालाघाट से भोपाल पहुंचे तरूण
नये आदेश के बाद वर्ष 2006 बैच के अधिकारी अनुराग शर्मा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल अपराधा व मुख्यालय की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह अभी डीआईजी बालाघाट थे। वहीं 2007 बैच के सचिन अतुलकर को भोपाल से हटाकर डीआईजी छिदवाड़ा का दायित्व सौपा गया है। यह राजधानी में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था संभाल रहे थे। इनके स्थान पर 2009 बैच के अवधेश कुमार को पदस्थ किया गया है। यह अभी डीआईजी राजगढ़ थे।

इन जिलों के एसपी बदले

  • अमित सांघी,  ग्वालियर से छतरपुर
  • टीके विद्यार्थी,  निवाड़ी से जबलपुर
  • सत्येंद्र कुमार, उज्जैन से खंडवा
  • वीरेंद्र कुमार सिंह, सिंगरौली से राजगढ़
  • मनोज कुमार सिंह,  अलीराजपुर से धार
  • राजेश सिंह चंदेल, शिवपुरी से ग्वालियर
  • राकेश सगर, आगर मालवा से गुना
  • सिद्धार्थ बहुगुणा, जबलपुर से रतलाम
  • विवेक सिंह, खंडवा से रीवा
  • रघुवंश कुमार सिंह, अशोकनगर से शिवपुरी
  • यशपाल सिंह राजपूत, मंडला से शाजापुर
  • सचिन शर्मा, छतरपुर से उज्जैन
  • दीपक कुमार शुक्ला, बडवानी से विदिशा
  • अभिषेक तिवारी, रतलाम से सागर
  • अमन सिंह राठौड़, दतिया से अशोक नगर

इनको एसपी पद से हटाया

  • प्रशांत खरे, टीकमगढ़ से एसपी रेडियो भोपाल
  • मनीष कुमार अग्रवाल, हरदा से पुलिस उपायुक्त यातायात इंदौर
  • पंकज श्रीवास्तव, एसपी गुना से 15वीं वाहिनी सेनानी इंदौर
  • शिवदयाल, देवास से 14वीं वाहिनी विस बल ग्वालियर

यह भी चुने गये

  • भगवत सिंह, देहात इंदौर से सेनानी 34वीं वाहिनी धार
  • आदित्य प्रताप सिंह, धार से सेनानी 23वीं वाहिनी भोपाल
  • सूरज कुमार वर्मा, नीमच एसपी से पुलिस उपायुक्त इंदौर

इनको मिली जिलों की कमान

  • प्रदीप शर्मा, सेनानी 14वीं विसबल ग्वालियर से दतिया एसपी
  • मो. यूसुफ कुरैशी, सेनानी 23वीं वाहिनी से एसपी सिंगरौली
  • पुनीत गहलोत, सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट से बड़वानी
  • संपत उपाध्याय, पुलिस उपायुक्त इंदौर से देवास
  • सिमाला प्रसाद, बैतूल से एसपी रेल जबलपुर
  • विनायक वर्मा, रेल जबलपुर से छिंडवाड़ा एसपी
  • रवींद्र वर्मा, सेनानी 10वीं वाहिनी सागर से सीधी
  • हितिका वासल, पीटीएस इंदौर से देहात इंदौर एसपी
  • सिद्धार्थ चौधरी, एआईजी भोपाल से बैतूल एसपी
  • संतोष कोरी, पीटीआरएस एसपी इंदौर से आगर मालवा
  • संजीव कुमार कंचन, एआईजी भोपाल से हरदा
  • रोहित कासवानी, 34वीं वाहिनी से विसबल धार से टीकमगढ़
  • हंसराज सिंह, पुलिस उपायुक्त भोपाल से अलीराजपुर
  • रजत सकलेचा, पुलिस उपायुक्त इंदौर से मंडला एसपी
  • अमित तोलानी, पुलिस उपायुक्त इंदौर से नीमच
  • अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त भोपाल से नरसिंहपुर एसपी
  • अभिजीत कुमार रंजन, सेनानी 35वीं वाहिनी मंडला से कटनी
  • अंकित जायसवाल, 24वीं वाहिनी विसबल जावरा से निवाड़ी

 

admin
the authoradmin