फिल्म ‘रामायण’ में हनुमान जी का किरदार निभाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं सनी देओल

मुंबई
फिल्म ‘रामायण’ के मेकर्स ने जब से फिल्म का इंट्रोडक्शन वीडियो शेयर किया है तब से ही ये चर्चा में आ गया है. वीडियो का विजुअल इफेक्ट्स लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर भगनान राम, एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता, सनी देओल को हनुमान, यश रावन और रवि दुबे को लक्ष्मण की भुमिका में नजर आने वाले हैं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया स्पेशल नोट
वहीं, इस इंट्रोडक्शन वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने खूबसूरत कैप्शन लिखा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं खुद को धन्य और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे उस महान कथा का हिस्सा बनने का अवसर मिला, जिसने पीढ़ियों की सोच और संस्कृति को आकार दिया है.’
अपने पोस्ट में सनी देओल ने आगे लिखा, ‘नमित मल्होत्रा की ‘रामायण’ की दिव्य दुनिया में आपका स्वागत है. ये राम और रावण के बीच की वो अमर गाथा है, जिसने हर युग को प्रेरित किया है. इस आध्यात्मिक यात्रा पर चलने और इसे आप सभी के साथ साझा करने का सौभाग्य मिला है, इसके लिए दिल से आभारी हूं. आइए हम सब मिलकर इस पवित्र कथा के साक्षी बनें और इस क्षण का साथ मिलकर जश्न मनाएं.’
बता दें कि इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस साई पल्लवी के अलावा सनी देओल , यश , रवि दुबे भी मुख्य भुमिका में नजर आने वाले हैं. सनी देओल हनुमान के किरदार में हैं. नहीं यश रावण के रोल में हैं. रवि दुबे लक्ष्मण बने हैं. वहीं, शूर्पणखा के रोल में रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी. काजल अग्रवाल मंदोदरी बनी हैं. लारा दत्ता कैकई के रोल में हैं. साल 2026 में फिल्म का पहला पार्ट रिलीज किया जाएगा. वहीं दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा.
You Might Also Like
मिर्जापुर पहुंचीं इंदिरा कृष्णा ने किए विंध्यवासिनी के दर्शन, बोलीं- ‘मंदिर से मेरा खास जुड़ाव’
मुंबई, अभिनेत्री इंदिरा कृष्णा बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पहुंचीं, जहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए। अभिनेत्री ने...
सोहा अली खान ने बताया, सुबह की शुरुआत ‘लहसुन’ से क्यों करती हैं
मुंबई, अभिनेत्री सोहा अली खान ने बुधवार को सोशल मीडिया पर बताया कि पिछले चार हफ्तों से वह अपनी सुबह...
ताजमहल में दिन भर चली ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग
आगरा, बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन, जैकी श्रॉफ और अभिनेत्री अनन्या पांडे ने मंगलवार को ताजमहल में अपनी नई फिल्म 'तू...
स्विमसूट और बिकिनी में मोनालिसा ने थाईलैंड में लगाया ग्लैमर का तड़का
भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा (अंतरा बिस्वास) एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल...