Latest Posts

मध्य प्रदेश

वैदिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ सुनीता का विवाह

7Views

उमारिया
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत एक छत के नीचे बेटियों का विवाह संपन्न होने पर माता पिता के माथे से बेटियों के विवाह की चिंता समाप्त हो गई है। योजना के तहत हजारो बेटियों के हाथ पीले हो चुके है इसके साथ ही उन्हें 49 हजार रूपये का चेक प्रदान किया जाता है, जिससे वे अपने नये जीवन की शुरूआत कर सके ।
   सुनीता कोल ग्राम मडवा तहसील चंदिया ने ने बताया कि उनके पिता खेती किसानी का काम करते है। जिससे केवल घर खर्च ही चल पाता था।  विवाह की उम्र होने पर परिजनों को विवाह की चिंता सता रही थी।
   पिता कमल कोल को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी लगी, जिस पर उनके द्वारा पंजीयन कराया गया। पंजीयन उपरांत करकेली जनपद पंचायत के प्रांगण में सुनीता कोल उम्र 21 साल का विवाह सोनू कोल पिता प्रभूदयाल कोल उम्र 23 साल के साथ  संपन्न हुआ। इसके साथ ही उन्हें 49 हजार रू0 का चेक भी प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।

admin
the authoradmin