सुनीता केजरीवाल ने मोर्चा संभाल लिया, कहा- उनकी देशभक्ति देखकर लगता है कि वह पिछले जन्म में भी स्वतंत्रता सेनानी थे

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता ने मोर्चा संभाल लिया है। रामलीला मैदान में पहली बार उन्होंने राजनीतिक रैली को संबोधित किया। सुनीता ने ना सिर्फ केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया बल्कि अपनी ओर से भी बात रखी। सुनीता ने कहा कि केजरीवाल की देशभक्ति देखकर उन्हें लगता है कि वह पिछले जन्म में भी स्वतंत्रता सेनानी थे।
सुनीता केजरीवाल ने मंच से भाषण देते लोगों से यह भी पूछा कि क्या केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने केजरीवाल को शेर बताते हुए कहा कि अधिक दिनों तक उन्हें जेल में नहीं रखा जा सकता है। सुनीता ने कहा, 'आज आपके अपने केजरीवाल ने जेल से संदेश भेजा है। इस संदेश को पढ़ने से पहले मैं आपसे कुछ पूछना चाहूंगी। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या प्रधानमंत्री जी ने सही किया? क्या आप सब मानते हैं कि केजरीवाल जी एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार इंसान हैं। बीजेपी वाले कह रहे हैं केजरीवाल जी जेल में हैं उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, क्या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए? केजरीवाल को इन्होंने गिरफ्तार कर लिया आपके केजरीवाल शेर हैं, ये ज्यादा दिन तक उनको जेल में नहीं रख पाएंगे।'
सुनीता ने अपने पति को बहादुर बताते हुए कहा कि कई बार उन्हें लगता है कि केजरीवाल पिछले जन्म में स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने कहा, 'करोड़ों लोगों के दिल में बसते हैं केजरीवाल। जिस बहादुरी से वह देश के लिए लड़ रहे हैं कई बार मुझे लगता है कि आजादी की लड़ाई में वह स्वतंत्रता सेनानी थे। जो देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। इस जन्म में केजरीवाल को शायद भारत मां के संघर्ष के लिए भेजा है।' इसके बाद सुनीता ने अपने पति के संदेश को पढ़कर सुनाया।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जेल से देश को छह गारंटी दी है। उन्होंने पूरे देश में मुफ्त बिजली और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि देश के हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक और अच्छी शिक्षा की व्यवस्था होगी।
You Might Also Like
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
किश्तवाड़ एनकाउंटर पर बोले विधायक शगुन परिहार: पाकिस्तान से आए आतंकी बच नहीं पाएंगे
किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी एनकाउंटर के बारे में बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विधायक शगुन परिहार...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...
MP समेत 12 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का मौसम हाल
नई दिल्ली मानसून पूरे देश में अपने पांव पसार चुका है। यह बारिश कहां आफत तो कहां राहत बनकर हो...