Latest Posts

देश

सुधा मूर्ति तैयार करेंगी स्कूली किताबें, 19 सदस्यीय विशेषज्ञों की बनाई गई समिति

31Views

नई दिल्ली
स्कूली पाठ्य पुस्तकें तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई गई है। इस राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और शिक्षण सामग्री समिति में कई शिक्षाविद्, अर्थशास्त्री व विशेषज्ञ शामिल हैं।

समिति में कौन-कौन हैं शामिल?
इस समिति में इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबराय, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल, प्रसिद्ध संगीतकार व गायक शंकर महादेवन सहित अन्य सदस्य हैं। महेश चंद्र पंत इस 19 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड प्लानिंग इन एडमिनिस्ट्रेशन के चांसलर हैं।

समिति की सह अध्यक्षता प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मंजुल भार्गव को सौंपी गई है। समिति में चामू कृष्ण शास्त्री भी शामिल हैं। राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और शिक्षण सामग्री समिति एक स्वायत्त समिति होगी। इसका कार्य कक्षा तीन से 12वीं तक के छात्रों का सिलेबस तैयार करना है।

admin
the authoradmin