कारोबार

शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला, निफ्टी आया 20000 के नीचे

43Views

नई दिल्ली  

गणेश चतुर्थी की छुट्टी के बाद आज शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। बता दें गणेश चतुर्थी के मौके पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी बुधवार को 516 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 67080 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 152 अंकों की कमजोरी के साथ 19980 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

बता दें मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे, जबिक भारतीय शेयर बाजार बंद थे। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 106.57 अंक या 0.31% गिरकर 34,517.73 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 9.58 अंक या 0.22% गिरकर 4,443.95 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 32.05 अंक या 0.23% की गिरावट के साथ 13,678.19 पर बंद हुआ।

 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 507 अंकों के नुकसान के साथ 67089 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर निफ्टी 151 अंकों की कमजोरी के साथ 19981 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 50 के 42 स्टॉक लाल निशान पर थे। निफ्टी टॉप गेनर में एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, एसबीआई लाइफ और पावग्रिड थे। टॉप लूजर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक, बीपीसीएल, यूपीएल, हिन्डाल्को और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे स्टॉक्स थे।

शुरुआती कारोबार में बीएसई में 2571 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे थे। इनमें से 1151 ही बढ़त पर थे , जबकि 1286 में कमजोरी नजर आ रही थी। बाजार में गिरावट के बीच 68 स्टॉक्स 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए, जबकि 3 52 हफ्ते के निचले स्तर पर थे। 93 स्टॉक्स में अपर और 33 में लोअर सर्किट लग गया था।

 

admin
the authoradmin