Latest Posts

मध्य प्रदेश

राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

2Views

शहडोल
 सहायक संचालक खेल श्री रईस अहमद ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश की 68वीं राज्य स्तरीय शालेय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता शहडोल जिले के बुढार एवं धनपुरी में आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की 68वीं राज्य स्तरीय शालेय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला ग्वालियर वर्सेस भोपाल एवं तीसरे स्थान के लिए उज्जैन का मैच जबलपुर के साथ कल सुबह संपन्न होगा ग्वालियर ने पहले खेलते हुए 121 रन बनाए और 90 रमन में उज्जैन संभाग ऑल आउट हो गई 30 रनों से ग्वालियर ने मैच जीत के फाइनल में प्रवेश किया भोपाल ने पहले खेलते हुए 117 रन बनाए जवाबी पारी में पूरी टीम जबलपुर के 84 रनों पर आउट हो गई और 33 रनों से भोपाल ने मैच जीत के फाइनल में प्रवेश किया।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 68वीं राज्य स्तरीय शालेय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 18 अक्टूबर को खेल जाएगा।

admin
the authoradmin