मध्य प्रदेश

राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 30 जून को खरगोन में

31Views

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में खरगोन में 30 जून को महिला सम्मेलन और राज्य स्तरीय रोजगार दिवस होगा। मुख्यमंत्री चौहान आगर-मालवा, राजगढ़, छतरपुर एवं सीधी जिले के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम का सोशल, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया से सीधा प्रसारण होगा।

सचिव एमएसएमई पी. नरहरि ने बताया कि जिला मुख्यालयों में कलेक्टर के नेतृत्व में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों, उद्योग संघ के पदाधिकारियों और जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा और जिला स्तरीय कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों द्वारा स्व-रोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति वितरण पत्र  दिलवाये जायेंगे।

 

admin
the authoradmin