मुंबई
'उतरन' में मिस्टर राठौड़ का किरादर निभाकर घर-घर फेमस हुए गौरव चोपड़ा को हाल ही में सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था। इसमें वह कर्नल रावत की भूमिका निभा रहे थे। हालांकि इस रोल को करने के लिए वो शुरुआत में श्योर नहीं थे। जब उन्हें ये रोल ऑफर किया गया तो वो परेशान थे। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है। उन्होंने इस मूवी के लिए 9 किलो का वजन बढ़ाया था। साथ ही इसमें जो वर्दी पहनी थी, वह असली थी। मतलब फिल्म के लिए उसे खास डिजाइन नहीं करवाया गया था।
एक इंटरव्यू में गौरव चोपड़ा ने इस मूवी के लिए हां कहने से पहले अपनी आशंकाओं के बारे में बताया, 'लॉकडाउन के दौरान इसका ऑफर आया था। मैं जो काम करते आ रहा था, वैसा करना नहीं चाहता था। मुझे वैसे ही पैटर्न के रोल्स ऑफर भी हो रहे थे। पर्दे पर एक गुस्सैल स्वभाव वाला कैरेक्टर करने में मुझे अच्छा लगता है। और मैंने इसे किया भी है। लेकिन इसका परिणाम यह होता है कि जब भी मेकर्स ऐसे किसी किरदार के बारे में सोचते हैं, तो वो कहते हैं चलो गौरव को बुलाते हैं। आप हर बार एक जैसा रोल नहीं कर सकते हैं। उस पर नहीं खेल सकते हैं। और जब गदर 2 ऑफर हुई तो मुझे यही लगा कि उन्होंने इसके लिए ही मुझे बुलाया है।'
गौरव चोपड़ा ने रोल्स को ना कहना शुरू किया
गौरव ने आगे बताया, 'हां, कोई चीज आपकी ताकत हो सकती है, लेकिन अगर यही इकलौती चीज है, जो आप करते हैं, तो आप सिर्फ वही कर पाते हैं। इसलिए बाकी चीजें जो आप कर भी सकते हैं, वो कभी दिखा भी नहीं पाएंगे। इसलिए उस पर गौर करने के बाद, मैंने इसे पॉइंट बना लिया और उस तरह के बहुत से कामों को ना कहना शुरू कर दिया। इससे लोगों ने मुझे ज्यादा पैसे देने से भी मना कर दिया और यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहा।'
अनिल शर्मा ने किया था फोर्स
गौरव ने यह भी कहा कि वह शुरू में दुविधा में थे क्योंकि सीन सामान्य से भी कम थे। 'अनिल जी जिद कर रहे थे। वह कहते रहे थे आप नैरेशन में बैठ जाइए। अनिल जी ने मेरे कामों की काफी तारीफ की है, जो मैंने पिछले कुछ सालों में किए हैं। सिर्फ अनिल जी ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी और बेटा उत्कर्ष भी। जब भी वो मुझसे मिलते हैं तो हमेशा मेरी तारीफ करते हैं। इसलिए मुझे पता था कि अगर वह जिद कर रहे हैं, तो इस रोल में कुछ खास होगा।'
गौरव चोपड़ा ने बढ़ाया 9 किलो वजन
गौरव ने यह भी कहा कि फिल्म में उन्होंने जो वर्दी पहनी है, वह असली है। फिल्म के लिए डिजाइन नहीं की गई थी। इस रोल के लिए एक्टर ने 9 किलो वजन बढ़ाया था। गौरव ने बताया कि 25 दिनों तक उनकी एक्सरसाइज रूटीन अलग थी। खाने में उनके बहुत सारा देसी घी था और उन्होंने वैसा ही खाने की कोशिश की जैसे लोग 1970 में किया करेते थे। 'मैंने इस कैरेक्टर को अपनी तरफ से पूरी तरह जीने की कोशिश की है। मैंने बहुत कम टीवी देखा, अपने फोन का बहुत कम इस्तेमाल किया। फिर 20 दिन तक यह तय करना पड़ा कि मूंछें कैसी होनी चाहिए। क्या यह लंबी या छोटी या मोटी या भारी होना चाहिए? मेरे दिमाग में एक छोटा सा सीन था, जो कि वर्ल्ड वॉर 2 के फाइटर पायलट का था और मैं वैसा ही दिखना चाहता था।'
You Might Also Like
‘बिग बॉस 18’ : शालिनी पासी ने घर के अंदर का अपना अनुभव किया शेयर
मुंबई 'बिग बॉस 18' की गेस्ट कंटेस्टेंट बनने के बाद 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी 'वीकेंड...
‘महाभारत’ की कुंती, शफक नाज की हुई घुटने की सर्जरी
मुंबई 'महाभारत' में कुंती माता के रूप में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर शफक नाज ने फैंस के साथ एक...
एंजेलिना जोली के हाथों पर उभरी नसें, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रहीं वायरल
न्यूयॉर्क हॉलीवुड की खूबसूरत और अमीर एक्ट्रेसेस में शुमार एंजेलिना जोली के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। वो एक्ट्रेस की...
आरती सिंह ने अपनी शादी से ‘ची ची मामा’ के साथ तस्वीरें की पोस्ट
मुंबई 'बिग बॉस 13' के लिए जानी जाने वाली आरती सिंह हमेशा अपने मामा गोविंदा की तारीफ करती रही...