Latest Posts

श्रीगंगानगर : डिस्पोजेबल बिजनेस की आड़ में कर रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने धरदबोचा

श्रीगंगानगर.

श्रीगंगानगर पुलिस ने डिस्पोजेबल बिजनेस की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से नशे की 25 हजार 500 गोलियां बरामद की हैं। युवक शहर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह श्याम नगर पुलिया के पास के इलाके से पैदल आ रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने युवक को रोका तो वह घबरा गया।

शक पुख्ता होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास साढ़े पच्चीस हजार नशे की गोलियां मिलीं। इस पर पुलिस आरोपी युवक नीरज कुमार पुत्र हीरानंद को थाने ले आई। युवक को शहर की श्याम नगर पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। इस इलाके से पहले भी कई बार नशे के कारोबार में लिप्त लोग मिल चुके हैं। पुलिस अब युवक से मुख्य सप्लायर का पता लगा रही है, जिससे नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की जानकारी सामने आ सके।

admin
the authoradmin