लागोस
श्रीजा अकुला ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के एकल के फाइनल मुकाबले में चीन की डिंग यिजी को हराकर खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ वह यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं हैं।
नाइजीरिया के सर मोलेड ओकोया थॉमस इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में रविवार को खेले गये डब्ल्यूटेटे कंटेंडर एकल के खिताबी मुकाबले में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी श्रीजा ने चीन की डिंग को 4-1 (10-12, 11-9, 11-6, 11-8, 11-6) से हराया।
वहीं एक अन्य मुकाबले में भारत की दूसरे नंबर की पैडलर श्रीजा ने अर्चना कामथ के साथ हमवतन दीया चितले और यशस्विनी घोरपड़े की जोड़ी को 3-0 (11-9, 11-6, 12-10) से हराकर महिला युगल का खिताब भी अपने नाम किया।
उल्लेखनीय है कि श्रीजा और अर्चना ने सेमीफाइनल में एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अयहिका मुखर्जी और सुतीर्थ मुखर्जी को 3-0 (11-7, 11-5, 12-10) से हराया था। दीया और यशस्विनी ने भी अपने अंतिम-चार मुकाबले में चीन के सुन सिनान और डिंग की जोड़ी पर 3-1 (14-12, 6-11, 11-6, 11-7) से जीत दर्ज की थी।
हरमीत देसाई और मानव ठक्कर पुरुष युगल फाइनल में स्थानीय अजीज सोलंके और ओलाजिदे ओमोटायो की जोड़ी को 3-0 (11-8, 11-9, 11-8) से हराकर इस स्तर जीत दर्ज कराने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी बन गये है।
You Might Also Like
लीड्स टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर बनाए 209 रन, भारत के पास 262 रनों की बढ़त
लीड्स भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून (शुक्रवार) से लीड्स के...
इंग्लैंड की पारी शुरू, लगा पहला झटका, बुमराह ने क्रॉली को भेजा पवेलियन
नई दिल्ली भारतीय टीम की पहली पारी 471 रनों पर समाप्त हो गई है। जोश टंग ने प्रसिद्ध कृष्णा को...
तेज गेंदबाज मार्क वुड 31 जुलाई से ओवल में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट से पहले फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे
नई दिल्ली इंग्लैंड के चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ 31 जुलाई से...
ऋषभ पंत ने शतक जड़कर बना दिया ‘महारिकॉर्ड’, धोनी-साहा को छोड़ा पीछे
लीड्स भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने एक और शानदार शतक...