छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, चालक की मौके पर मौत और दोस्त गंभीर रूप से घायल

18Views

जगदलपुर.

बोधघाट थाना क्षेत्र के आड़ावाल के पास सोमवार की शाम को एक तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि सोमवार की शाम को एक तेज रफ्तार केटीएम वाहन चालक लिंगेश्वर (20) पुत्र सदा अपने दोस्त को लेकर आड़ावाल से नगरनार की ओर जा रहा था। अचानक से ओरना कैंप के पास सड़क पर बने डिवाइडर से बाइक टकरा गई। हादसे में लिंगेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल को उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

admin
the authoradmin