नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होली की रात शुक्रवार को बड़ा भयानक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे की सूचना के बाद तुरंत दिल्ली पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रेफर किया। वहीं कार को अपने कब्जे में कर लिया।
जानकारी के मुताबिक हादसा दिल्ली के दक्षिण और पूर्वी हिस्से को जोड़ने वाले बारापूला एलिवेटेड रोड यानी बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु पर हुआ। पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार ने आगे चल रहे ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो सवार 1 बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे को लेकर एक कार चालक ने बताया कि 'एक कार ने एक ऑटो और मेरी कार को टक्कर मार दी, ऑटो में सवार कुल 3-4 लोग घायल हो गए, एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे के मुताबिक गंभीर रूप से घायल 4 लोगों के परिवार में 13 साल के लड़के की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर अवस्था में वेंटिलेटर पर है। बाकि दो लोगों (पिता और एक और बेटा) का इलाज चल रहा है। वहीं ऑटो चालक भी घायल है, वो कि अस्पताल में भर्ती है।
हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में कर लिया है। दुर्घटना के बाद घायलों के आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने हादसे की तस्वीर साझा की है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कितना भयानक टक्कर थी। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से टूट चुका है तो दूसरी तरफ ऑटो के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
You Might Also Like
चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी नियमों में कुछ बदलाव किए, मोदी सरकार पर भड़क उठी कांग्रेस
नई दिल्ली चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इसके तहत अब पोल बूथों के सीसीटीवी...
भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति नहीं देगा: विदेश मंत्री एस जयशंकर
नई दिल्ली विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहाकि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति...
दिल्ली में केजरीवाल का ऐलान- महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के...
भाजपा ने पश्चिम बंगाल के अस्पतालों से की मांग, बांग्लादेशियों का न करो इलाज, देश पहले आता है
कोलकाता बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी है। एक के बाद एक हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा...