जल्द चलेगी स्पेशल ट्रेनें, हरियाणा से खाटूश्याम व जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी मिली
भिवानी
हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। त्योहारी सीजन पर अतिरिक्त भीड़- भाड़ से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर से 2 स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है। इन दोनों ट्रेनों के संचालन से दक्षिण हरियाणा के कई जिलों रेवाड़ी, नारनौल, भिवानी और चरखी दादरी के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09733, जयपुर- भिवानी स्पेशल ट्रेन 1 से 31 अक्टूबर के बीच (31 ट्रिप) जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09734, भिवानी- जयपुर स्पेशल ट्रेन 1 से 31 अक्टूबर तक (31 ट्रिप) भिवानी से शाम 16.05 बजे रवाना होकर रात 23.15 बजे जयपुर पहुंचेगी।
बीच रास्ते यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली व चरखी दादरी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी. ट्रेन में 9 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे ।
कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09637, रेवाड़ी- रींगस स्पेशल ट्रेन 2, 3, 5, 6, 10, 11, 12, 13, 14, 17, 19, 20, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 अक्टूबर को (18 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर दोपहर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09638, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 2, 3, 5, 6, 11, 12, 13, 14, 17, 19, 20 26, 27, 28, 29, 30 और 31 अक्टूबर को (18 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर शाम 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। बीच रास्ते यह ट्रेन कुंड, काठुवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी. इस ट्रेन में 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।
You Might Also Like
इंतजार कर रहा कच्छ, रण उत्सव मोह लेगा हर किसी का मन : पीएम मोदी
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कच्छ में आयोजित होने वाले रण उत्सव के लिए देशवासियों को आमंत्रित किया...
‘आप’ के पूर्व विधायक सुखबीर सिंह दलाल ने थामा भाजपा का दामन
नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी (आप) को एक बड़ा झटका लगा है। आप के पूर्व...
राजा भैया ने कहा, केरल-बंगाल में क्यों नहीं धरना देने जाते हैं शंकराचार्य
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में से एक जनसत्ता पार्टी लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया...
श्रीनगर में लुढ़का पारा, शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ तापमान
श्रीनगर श्रीनगर में न्यूनतम तापमान इस मौसम में शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो 1974 के...