Special Trains: होली पर घर जाने वालों को रेलवे ने दी राहत, दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों के यात्रियों को राहत
नई दिल्ली
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग जोन से विभिन्न शहरों के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों को अतिरिक्त फेरों के साथ चलाने का फैसला किया है. साथ ही कई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि भी बढ़ा दी है.
ऐसे में होली पर ट्रेन से अपने घर जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए ट्रेनों की संचालन अवधि को मार्च तक के लिए बढ़ाने का निर्णय किया है. बता दें कि मार्च के आखिरी सप्ताह में होली है.
इसके अलावा रेलवे ने कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया है. उत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सहूलियत के लिए 01 फरवरी 2021 से कालका-शिमला हेरिटेज हिल रेल सेक्शन पर 02 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा. जिसमें 04527/04528 कालका-शिमला-कालका शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल (केवल बड़ोग स्टेशन) और 04529/04530 कालका-शिमला-कालका स्पेशल एक्सप्रेस शामिल है.
पश्चिमी रेलवे के अनुसार यात्रियों की मांग के मद्देनजर 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है, जिसमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पंजाब, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों को आपस में जोड़ने वाली ट्रेनें शामिल हैं.
वहीं, तिरुपति-हज़रत निज़ामुद्दीन 02781/02782 स्पेशल ट्रेन का संचालन एवं त्योहार विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों का संचालन किया जा रहा है.
बता दें कि कंफर्म टिकट होने पर ही इन ट्रेनों में यात्रा की अनुमति दी जाएगी. टिकट की बुकिंग पीआरएस काउंटर्स और IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट एवं ऐप के जरिए की जा सकती है. साथ ही सफर के दौरान यात्रियों को सरकार द्वारा तय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है.
You Might Also Like
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
आप पार्टी के नेता केजरीवाल ने योजना के रजिस्ट्रेशन को लेकर जानकारी दी, इस पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में महिला सम्मान योजना और...
केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सवाल किया, दिल्ली के लोगों को 26 जनवरी में भाग लेने से क्यों रोका जाता है
नई दिल्ली दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि दिल्ली के लोगों को...
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की साजिश करार दिया
जोधपुर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की...