Uncategorized

मोमोज लवर्स के लिए खास! घर पर ऐसे बनाएं पनीर मोमोज होटल स्टाइल

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री 

  • आटा (डो) बनाने के लिए
  • मैदा दो कप
  • नमक स्‍वादानुसार
  • तेल ए‍क छोटा चम्मच
  • पानी जरूरत अनुसार

स्टफिंग के लिए

  • पनीर 200 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
  • प्याज एक (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • गाजर एक (कद्दूकस की हुई)
  • पत्ता गोभी एक कप (बारीक कटी हुई)
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट एक छोटा चम्मच
  • सोया सॉस एक छोटा चम्मच
  • काली मिर्च आधा छोटा चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल एक बड़ा चम्मच

विधि 

  • सबसे पहले मैदा, नमक और तेल मिलाकर पानी से सॉफ्ट आटा गूंध लें।
  • इसे 20 मिनट के लिए ढककर रख दें।
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें।
  • इसमें प्याज, हरी मिर्च और अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर भून लें।
  • अब गाजर, पत्ता गोभी डालकर दो से तीन मिनट तक चलाएं।
  • सोया सॉस, काली मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • गैस बंद करके कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें और अच्छी तरह मिला लें।
  • इसके बाद आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाकर पतली पूरी बेलें।
  • बीच में ऐक दाे चम्मच स्टफिंग भरें और किनारों को मोड़कर मोमोज का शेप दें।
  • मोमोज को स्टीमर या इडली कुकर में रखकर 10 से 12 मिनट तक स्टीम करें।
  • आपको पनीर माेमो तैयार है।
  • गरम-गरम पनीर मोमोज को लाल तीखी चटनी या मेयो सॉस के साथ सर्व करें।
admin
the authoradmin