ekhulasa.com :: Hindi News Portal > Uncategorized > मोमोज लवर्स के लिए खास! घर पर ऐसे बनाएं पनीर मोमोज होटल स्टाइल
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री
- आटा (डो) बनाने के लिए
- मैदा दो कप
- नमक स्वादानुसार
- तेल एक छोटा चम्मच
- पानी जरूरत अनुसार
स्टफिंग के लिए
- पनीर 200 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
- प्याज एक (बारीक कटा हुआ)
- हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
- गाजर एक (कद्दूकस की हुई)
- पत्ता गोभी एक कप (बारीक कटी हुई)
- अदरक-लहसुन का पेस्ट एक छोटा चम्मच
- सोया सॉस एक छोटा चम्मच
- काली मिर्च आधा छोटा चम्मच
- नमक स्वादानुसार
- तेल एक बड़ा चम्मच
विधि
- सबसे पहले मैदा, नमक और तेल मिलाकर पानी से सॉफ्ट आटा गूंध लें।
- इसे 20 मिनट के लिए ढककर रख दें।
- अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें।
- इसमें प्याज, हरी मिर्च और अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर भून लें।
- अब गाजर, पत्ता गोभी डालकर दो से तीन मिनट तक चलाएं।
- सोया सॉस, काली मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- गैस बंद करके कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें और अच्छी तरह मिला लें।
- इसके बाद आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाकर पतली पूरी बेलें।
- बीच में ऐक दाे चम्मच स्टफिंग भरें और किनारों को मोड़कर मोमोज का शेप दें।
- मोमोज को स्टीमर या इडली कुकर में रखकर 10 से 12 मिनट तक स्टीम करें।
- आपको पनीर माेमो तैयार है।
- गरम-गरम पनीर मोमोज को लाल तीखी चटनी या मेयो सॉस के साथ सर्व करें।
admin
You Might Also Like
कैशलेस इलाज पर संकट! अस्पताल-इंश्योरेंस कंपनियों की जंग में मरीज फंसे
नई दिल्ली सरकार हेल्थ इंश्योरेंस के दायरे को बढ़ाने के लिए निजी कंपनियों को इसके प्रीमियम में कटौती से लेकर...
एशिया कप शेड्यूल बदला: भारत-पाक समेत कई मुकाबलों की टाइमिंग हुई एडजस्ट, जानें नया समय
नई दिल्ली अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को घोषणा की कि संयुक्त अरब अमीरात में भीषण गर्मी के कारण आगामी...
स्वाद और हेल्थ का बेस्ट कॉम्बो: झटपट बनाएं टेस्टी उत्तपम, आसान रेसिपी यहाँ देखें
कितने लोगों के लिए : 2 सामग्री 3 कप इडली/डोसा का बैटर 1/2 कप बारीक कटा प्याज 1/4 कप बारीक...
यूएस ओपन: नोवाक जोकोविच ने चौथे दौर में प्रवेश किया
न्यूयॉर्क नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली है। जोकोविच ने गैरवरीय ब्रिटिश खिलाड़ी कैमरन...