भोपाल
स्पेशल टास्क फोर्स के चीफ विपिन माहेश्वरी इस महीने के अंत में रिटायर होने जा रहे हैं। उनकी जगह पर इस महत्वपूर्ण पद पर किसे पदस्थ किया जाएगा, इसे लेकर कवायद पुलिस मुख्यालय ने शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय इस पद के लिए तीन नामों का पैनल बनाने जा रहा है, जो जल्द ही गृह विभाग को भेजा जाएगा।
विपिन माहेश्वरी 30 नवम्बर को रिटायर होने जा रहे हैं। उनके रिटायर होते ही एडीजी शिकायत अशोक अवस्थी पदोन्नत होकर स्पेशल डीजी बनेंगे। अवस्थी 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। विपिन माहेश्वरी भी 1990 बैच के अफसर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अवस्थी को फिलहाल शिकायत शाखा में ही बतौर स्पेशल डीजी पदस्थ रखा जा सकता है। इधर एसटीएफ के चीफ के लिए पुलिस मुख्यालय एडीजी स्तर के अफसर को ही पदस्थ करना चाहता है। इसलिए अवस्थी को पदोन्नति देकर उनकी वर्तमान शाखा में ही पदस्थ रखा जाएगा। वहीं एटीएफ चीफ के लिए पुलिस मुख्यालय एडीजी का पैनल बनाकर शासन के पास भेजा जाने वाला है। इसमें एडीजी नारकोटिक्स जयदीप प्रसाद, एडीजी फायर आशुतोष राय सहित अन्य एडीजी रेंक के अफसरों पर विचार हो सकता है। जयदीप प्रसाद कुछ महीने पहले ही प्रतिनियुक्ति से मध्य प्रदेश में वापस आए हैं।
बैच के बाकी अफसर अगले साल होंगे पदोन्नत
वर्ष 1990 बैच में पांच आईपीएस अफसर हैं। इनमें से अभी सिर्फ विपिन माहेश्वरी ही स्पेशल डीजी रेंक तक पहुंचे हैं। उनके रिटायर होने के बाद अशोक अवस्थी इस साल स्पेशल डीजी बन जाएंगे। इन दो अफसरों के बाद इस बैच के तीन अफसर अब अगले साल पदोन्नत होंगे। वर्ष 2024 फरवरी में डीजी जेल राजेश चावला के रिटायर होने के बाद वर्ष 1990 बैच के एडीजी प्रशासन विजय कटारिया पदोन्नत होकर स्पेशल डीजी बनेंगे। इनके बाद स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा अप्रेल 2024 में रिटायर होंगे। उनके रिटायर होते ही एडीजी प्रशासन अनुराधा शंकर सिंह स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत होंगी।
You Might Also Like
बिहार मेट्रो प्रोजेक्ट में नया कदम: किराये पर ली जाएंगी ट्रेनें, 200 करोड़ का प्रायोरिटी कॉरिडोर
पटना पटना में मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू करने के लिए राज्य सरकार करीब तीन वर्ष के लिए तीन डिब्बों...
उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
भोपाल उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने मंत्रालय में, उच्च शिक्षा विभाग के विभिन्न...
सभी विद्युत कंपनियों में अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना स्वीकृत : ऊर्जा मंत्री तोमर
भोपाल ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि प्रदेश के सभी 6 विद्युत कंपनियों में अंशदायी कैशलेस...
नई तकनीक से कृषि में आएगा क्रांतिकारी परिवर्तन: राज्यमंत्री कृष्णा गौर
भोपाल नई तकनीकें न केवल समय की बचत करती हैं, बल्कि जीवन को सरल और समृद्ध भी बनाती हैं। मंगलवार...