राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु 11 से 30 अक्टूबर तक विशेष शिविरों का होगा आयोजन
नारायणपुर
कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजन हेतु आदेश जारी किए है। आदेश अनुसार 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरो का आयोजन किया जाएगा। आदेश जारी करते हुए कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि जिले के विभिन्न ग्रामों में निरीक्षण एवं आम जनता से भेंट के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि ग्रामों में भू अभिलेख से संबंधित अनेक समस्याएं हैं, जिसे पटवारी, राजस्व निरीक्षक स्तर पर तत्काल निराकरण किया जा सकता है। जिसमे फौती नामांतरण, खाता विभाजन, बी-1, खसरा नक्शा, पटवारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु संबंधित आवेदक को पटवारी प्रतिवेदन, वंशावली उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही भू अभिलेख का अद्यतीकरण राजस्व अभिलेखों में प्रविष्ट भू स्वामी एवं अन्य विवरण की जांच कर अभिलेखों में अंकित, प्रविष्ट त्रुटियों को दुरूस्त किया जाएगा। उपरोक्त समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया है रहा है। शिविर आयोजन के 04 दिवस पूर्व ग्रामों में पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए,। वहीं हल्का पटवारी शिविर दिनांक को ग्राम में ग्रामवासियों की उपस्थिति में बी-1 का पठन करेंगे तथा अविवादित फौती नामांतरण दर्ज कर अविवादित नामांतरण, बंटवारा का आवेदन प्राप्त करेंगे। संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक निर्धारित समय में उपस्थित रहेंगे तथा शिविर समाप्ति पश्चात् जानकारी भू अभिलेख शाखा में शिविर दिनांक को ही प्रेषित करेंगे। शिविर में संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक भी उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, कोटवार, पटेल तथा अन्य जन प्रतिनिनिधयों को भी तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थिति हेतु सूचित करेंगे।
नारायणपुर विकासखंड के अंतर्गत विशेष शिविरों के आयोजन 11 अक्टूबर को नारायणपुर में तहसील कार्यालय और धौड़ाई पंचायत भवन में, 12 अक्टूबर को बाकुलवाही और बेनूर के पंचायत भवन में, 13 अक्टूबर को सुलेंगा और दण्डवन के पंचायत भवन में, 14 अक्टूबर को नयानार और गढ़बेंगाल के पंचायत भवन में, 18 अक्टूबर को करलखा और छिनारी के पंचायत भवन में, 20 अक्टूबर को बोरावण्ड और नाउमंूजमेटा के पंचायत भवन में, 21 अक्टूबर को खोडगांव और महिमागवाड़ी के पंचायत भवन में, 22 अक्टूबर को रेमावंड और बाकुलवाही पंचायत भवन में, 23 अक्टूबर को भरंडा आौर कांगेरा 25 अक्टूबर को कुढ़ारगांव और बेलगांव, 26 अक्टूबर को खड़कागांव और पल्ली, 27 अक्टूबर को चांदागांव और कुकड़ाझोर, 28 अक्टूबर को केरलापाल और तोयनार, 29 अक्टूबर को बागबेड़ा और बागडोगरी, 30 अक्टूबर को बिंजली और छोटेडोंगर पंचायत भवन में आयोजित किये जायेंगे।
You Might Also Like
अनियंत्रित टैंकर पलटा, आग और धमाके से मचा हाहाकार
बलौदाबाजार जिले के सेमरिया गांव में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर...
जापान और दक्षिण कोरिया के सफल विदेश दौरे से वापस लौटे मुख्यमंत्री साय
एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, कर्मा-पंथी नृत्यों से सराबोर रहा एयरपोर्ट परिसर रायपुर, अपनी आठ दिन के जापान और दक्षिण...
विदेश दौरे के बाद CM विष्णुदेव साय दिल्ली लौटे, कई अहम बैठकों का करेंगे नेतृत्व
रायपुर/दिल्ली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपना विदेश दौरा ख़त्म कर स्वदेश लौट आये है। राजधानी दिल्ली में उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री,...
रायपुर में दोपहिया चालकों के लिए बड़ा बदलाव, जानें कैसे प्रभावित होंगे आप!
रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने लिया फैसला, सड़क हादसों में लोगों की जान तक जा रही, इसलिए सख्ती, उप मुख्यमंत्री...