Latest Posts

उत्तर प्रदेश

सपा को लगा बड़ा झटका, संस्थापक सदस्य रामहरि का इस्तीफा, आरोप लगते हुए कहा कि पार्टी अपनी नीतियों से भटक गई

16Views

मऊ
लोकसभा चुनाव के बीच सपा को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद निवासी और समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व राष्ट्रीय सचिव रामहरि चौहान ने समाजवादी पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

गौरतलब है कि रामहरी चौहान समाजवादी पार्टी की स्थापना के पूर्व समय से मुलायम सिंह यादव के साथ राष्ट्रीय लोक दल में काम करते रहे,जो समाजवादी पार्टी की स्थापना के साथ पार्टी के संस्थापक सदस्य बने। वह समाजवादी पार्टी के विभिन्न दायित्व का निर्वहन करते हुए 2017 में अखिलेश यादव के कार्यकाल में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी बने।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रेषित पत्र में रामहरि चौहान ने लिखा है कि पार्टी अपनी नीतियों से भटक गई है। उन्होंने पार्टी प्रमुख पर आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए का नारा देने के बावजूद पूरे प्रदेश में किसी चौहान को टिकट देना मुनासिब नहीं समझ गया। पार्टी के इस निर्णय से वह काफी खिन्न व नाराज महसूस कर रहे हैं। जिसके वजह से उन्होंने पार्टी की सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

 

admin
the authoradmin