मां की लाश के पास सो रहा था बेटा, पास में ही पिता की लाश फांसी पर लटकी मिली

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
पेंड्रा थाना अंतर्गत शिकारपुर गांव में पति-पत्नी की लाश घर पर मिली है। महिला की लाश के पास ही उसका बेटा रात भर सोया रहा। वहीं, उसके पिता की लाश कमरे में ही फांसी पर लटकी मिली है। सुबह जागने पर उसे घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लिया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच रात में विवाद हुआ था। शव के पीएम से दोनों के मौत का कारण स्पष्ट होगा।
पेंड्रा क्षेत्र के शिकारपुर गांव में रहने वाले मोहिंगदर रजक शासकीय छात्रावास में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी थे। छात्रावास में ही उनकी पत्नी प्रिती भी काम करती थी। दोनों अपने सात साल के बेटे के साथ रहते थे। बगल में ही मोहिंदर के बड़े भाई का परिवार रहता है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात मोहिंदर और प्रिती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान मोहिंदर ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। मां और पिता के झगड़े के कारण उनके बेटे की नींद खुल गई। उसे जागता देख मोहिंदर ने डांट लगाकर सोने के लिए कहा। इस पर बालक सो गया था। सुबह जागने के बाद उसने अपनी मां को उठाने का प्रयास किया।
उसने कमरे में ही अपने पिता की लाश फांसी के फंदे पर लटकते देखा। घबराकर उसने अपने बड़े पिता को इसकी जानकारी दी। मोहिंदर के शव को फांसी पर लटकते देख आसपास के लोगों ने पेंड्रा पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने गांव पहुंचकर दोनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि विवाद के दौरान मोहिंदर ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने आत्महत्या की है। पीएम से दोनों के मौत का कारण स्पष्ट होगा।
You Might Also Like
महानदी जल विवाद सुलझाने को छत्तीसगढ़ और ओडिशा ने शुरू की पहल
इंजीनियरों की टीम हर हफ़्ते करेगी काम, महानदी पर बनेगा समन्वय का नया ढाँचा नई दिल्ली, भारत की एक प्रमुख...
ग्रामीण महिलाओं की आवाज़ बनेगा ‘दीदी के गोठ’ : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की नई पहल
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि सुशासन का वास्तविक अर्थ तभी पूर्ण होगा जब हमारी ग्रामीण महिलाएँ सामाजिक,...
अनियंत्रित टैंकर पलटा, आग और धमाके से मचा हाहाकार
बलौदाबाजार जिले के सेमरिया गांव में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर...
जापान और दक्षिण कोरिया के सफल विदेश दौरे से वापस लौटे मुख्यमंत्री साय
एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, कर्मा-पंथी नृत्यों से सराबोर रहा एयरपोर्ट परिसर रायपुर, अपनी आठ दिन के जापान और दक्षिण...