मनोरंजन

सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों ने मनु पंजाबी को दी जान से मारने की धमकी

5Views

'बिग बॉस' फेम पंजाबी ऐक्टर मनु पंजाबी को सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों के गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है। मनु पंजाबी ने 29 जून के किए अपने ट्वीट में जयपुर पुलिस को धमकी देने वाले को पकड़ने के लिए धन्यवाद दिया है। आरोपी ने मनु पंजाबी को जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। मनु ने ट्वीट के साथ उस धमकी भरे मेल की फोटो भी लगाई है।

मनु पंजाबी ने शेयर किया धमकीभरा ईमेल
ट्वीट में Manu Punjabi ने लिखा, 'रिचा तोमर आईपीएस, अडिशनल एसपी राम सिंह जी, कमांडर आनंद श्रीवास्तवजी और जयपुर पुलिस का मुझे सुरक्षा देने और अपराधी को पकड़ने के लिए शुक्रगुजार हूं। मुझे यह दावा करते हुए ईमेल आया था कि यह मेल सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले गैंग की तरफ से आया है। उन्होंने मुझसे 10 लाख रुपये देने की मांग की थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पिछला हफ्ता बेहद तनावपूर्ण रहा।'

म्यूजिक वीडियो से किया था डेब्यू
मनु पंजाबी ने म्यूजिक वीडियो 'दामाद' के जरिए पंजाबी इंडस्ट्री ने डेब्यू किया था जिसे मिस पूजा ने गाया था। यह म्यूजिक वीडियो काफी हिट हुआ था जिसके बाद उन्हें और ऑफर्स आने लगे। बाद में मनु पंजाबी टीवी रिऐलिटी शो 'बिग बॉस 10' में नजर आए थे।

admin
the authoradmin