शुभमन गिल की ओवल में तूफानी पारी, गावस्कर और सोबर्स को पछाड़ा रिकॉर्ड लिस्ट में

ओवल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शुभमन गिल ने अब लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन भी रिकॉर्ड्स की एक तरह से बारिश कर दी है.
शुभम गिल अब SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान भी बन चुके हैं. शुभमन ने वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स का तोड़ दिया. सोबर्स ने साल 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में कप्तान के तौर पर 722 रन बनाए थे.
शुभमन गिल अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए थे. विराट कोहली का नंबर शुभमन और गावस्कर के बाद आता है.
एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन (भारतीय कप्तान)
733* – शुभमन गिल vs इंग्लैंड, 2025
732– सुनील गावस्कर vs वेस्टइंडीज, 1978/79
655– विराट कोहली vs इंग्लैंड, 2016/17
610- विराट कोहली vs श्रीलंका, 2017/18
593– विराट कोहली vs इंग्लैंड, 2018
ओवल टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल को गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत थी, वहीं सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए 11 रनों की दरकार थी. शुभमन ने ओवल टेस्ट मैच में पहले दिन के खेल के पहले ही सेशन में इन दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुभमन इस मुकाबले में और भी कई सारे रिकॉर्ड बना सकते हैं.
ओवल टेस्ट में बारिश का खलल… लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 72/2
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला आज (31 जुलाई) से लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर है. इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है. भारतीय टीम का स्कोर 72 रन है और उसके 2 विकेट गिरे हैं. साई सुदर्शन और शुभमन गिल नाबाद बल्लेबाज हैं. बारिश के चलते लंच की जल्दी घोषणा कर दी गई है.
यह मुकाबला शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. भारतीय टीम तभी सीरीज बराबर कर पाएगी, जब वो ये मुकाबला जीतेगी. अगर ये मैच ड्रॉ रहा या इंग्लैंड ने जीत हासिल की तो भारतीय टीम सीरीज गंवा देगी.
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसने मैच के चौथे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया. यशस्वी 2 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. फिर भारत को दूसरा झटका 38 रनों के स्कोर पर लग गया जब केएल राहुल को क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर दिया. राहुल सिर्फ 14 रन बना पाए.
You Might Also Like
इंग्लैंड को बड़ा झटका: ओवल टेस्ट से बाहर हुए क्रिस वोक्स, फील्डिंग के दौरान लगी चोट
ओवल भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट पर ग्राउंड...
कार्बाइड कचरे को लेकर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा निपटारे का प्लान; 14 अगस्त को अगली सुनवाई
भोपाल/जबलपुर भोपाल गैस त्रासदी के लिए जिम्मेदार यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के विनिष्टीकरण मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में...
जनजातीय मंत्री विजय शाह को हटाने की मांग पर गरमाई विधानसभा, विपक्ष का हंगामा
भोपाल मध्य प्रदेश विधानसभा में जनजातीत कार्य, भोपाल गैस राहत त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने...
भारत की दमदार चाल से बौखलाए अमेरिका, ट्रंप बोले– ये पुष्पा स्टाइल नहीं चलेगी!
भारत की दमदार चाल से बौखलाए अमेरिका, ट्रंप बोले– ये पुष्पा स्टाइल नहीं चलेगी! ‘नमस्ते नहीं, नापसंद’: भारत ने ठुकराया...