चौंकाने वाला खुलासा: टल सकता था IAS कोचिंग हादसा, कोचिंग इंस्टीट्यूट का गेट पिछले साल भी बारिश के दौरान टूट गया था

नई दिल्ली
दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर स्थित राउ आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में शनिवार को पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। घटना के बाद कई विभागों की लापरवाही सामने आई है जो अगर समय पर कार्रवाई करते तो इस हादसे को होने से बचाया जा सकता था। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट का गेट पिछले साल भी बारिश के दौरान टूट गया था। इस साल भी यही गेट टूटा जिससे बेसमेंट में पानी भर गया और यह छात्रों का काल बन गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोचिंग सेंटर का मेन गेट टूटा गया है, जिससे परिसर में पानी भर रहा है। बताया जा रहा कि यह वीडियो 9 जुलाई, 2023 का है और इसे कोचिंग सेंटर के एक छात्र ने शूट किया था। वीडियो में दिख रहा है कि टूटे हुआ गेट बंद नहीं हो रहा है, जिससे बेसमेंट एरिया में पानी भर गया है। इस दौरान कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों को गेट को हाथ से पकड़कर पानी को परिसर में घुसने से रोकने के लिए अथक प्रयास करते हुए देखा जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, एक छात्र ने कहा, 'पिछले साल का यह वीडियो साफ तौर पर दिखाता है कि गेट की समस्या कोई नई बात नहीं थी। अगर अधिकारियों को इस बारे में पता था, तो उन्होंने पहले से ही निवारक कदम क्यों नहीं उठाए?' बता दें कि शनिवार की घटना में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाली 25 साल की तान्या सोनी, 25 साल की श्रेया यादव और 28 साल के नेल्विन डेल्विन की मौत हो गई थी। गेट टूटने चंद मिनटों में बारिश का पानी बेसमेंट में भर गया और उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
शुरुआत में कोचिंग सेंटर की एंट्री पर लगा लोहे का गेट बाढ़ के पानी को बेसमेंट में घुसने से रोक रहा था। लेकिन, एक तेज रफ्तार एसयूवी कार वहां से गुजरी और लहरों के दबाव से गेट टूट गया, जिससे बेसमेंट में पानी भर गया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों- राजिंदर नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट के चार सह-मालिकों तेजिंदर सिंह, परविंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कार ड्राइवर मनोज कथूरिया को भी गिरफ्तार किया है।
You Might Also Like
नासा सेंटर से शुभांशु शुक्ला ने दिखाई एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग की कठिन झलक
न्यूयॉर्क भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने एस्ट्रोनॉट्स की कड़ी ट्रेनिंग की एक झलक दिखाई है। उन्होंने नासा के मल्टी-एक्सिस...
MBBS डोमिसाइल कोटा: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 4 साल तक छोड़ नहीं सकेंगे कॉलेज
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल कॉलेजों में दाखिले पर सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ...
महिला वर्ल्ड कप विजेता टीम बनेगी मालामाल, इनामी राशि 300 गुना बढ़ी
नई दिल्ली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला विश्व कप के लिए...
GST ने तोड़े रिकॉर्ड! अगस्त में सरकार को मिला ₹1.86 लाख करोड़ का कलेक्शन
नई दिल्ली सरकार ने सोमवार को जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए, जो राहत भरे हैं. सरकारी आंकड़ों पर नजर...